जमकर उड़ा अबीर ओर रंग ग़ुलाल, फाग गीतों पर थिरके लोग
स्लीमनाबाद – पांच दिवसीय होली का पर्व होलिका दहन के साथ ही गुरुवार से शुरू हो गया है जिसका सिलसिला रंगपंचमी तक चलेगा! होलिका दहन के बाद से ही ग्रामीण अंचलो मै होली मिलन समारोह आयोजित हो रहे है!
रविवार को स्लीमनाबाद थाना मै पुलिस का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ!जहाँ क्षेत्र के युवाओ की टोली ने शिरकत की!जहाँ रंग -अबीर, ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी!साथ होली गीत आज बिरज मै होली रे रसिया, होली खेले रघुवीरा अवध मै होली खेले रघुवीरा, रंग से रंग मिलाना सजन तुम ऐसे रंग मिलाना जैसे एक से बढ़कर एक फाग गीतों की धुन पर लोग थिरके व होली मिलन समारोह को सेलिब्रेट किया!पुलिस के द्वारा होली मिलन समारोह मे स्वादिष्ट व्यंजन बनवाये गए जिनका स्वाद लोगों ने चखा!थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत ओर एकता प्रतीक है!यह प्रेम ओर विश्वास को बढ़ाने का अवसर देता है!होली का पर्व मिलजुल कर मनाये!इस दौरान रवि दुबे, सुनील गुप्ता, गुड्डन सिंह,विकास पांडेय,विजय अग्रवाल, अंजनी मिश्रा,ब्रजेन्द्र उरमलिया,रानी दुबे,सहित बड़ी संख्या मै लोगो की उपस्थिति रही!