कैसे बने भारत विश्वगुरु? प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन




छिंदवाड़ा ब्यूरो:सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू और जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर भारत को विश्व गुरु कैसे बनाये सुझाव दिया ।
ज्ञापन में बताया कि जब पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का बोलबाला था तब भारत सोने की चिड़िया था । आज भी हम बहुत सक्षम और सशक्त हैं। हमारे देश में 10 रुपये की 1 चाय आती है , वहीं अमेरिका में 10 डॉलर की याने 870 रुपये की। इतने रुपये में हम 100 लोगो को चाय पिला सकतें हैं । यही बात भोजन पर भी लागू होती हैं । देश की आबादी 140 करोड़ है यहाँ हर घर में कम से कम 1 तोला सोना मिल ही जाता हैं । कई घरों में तो किलो किलो सोना है । आज भी कई देशों में सोने के जेवरात पहनने में मनाही है क्योंकि वहाँ सोना है ही नहीं । बिना धर्म के या आध्यात्मिकता के भारत विश्वगुरु बन ही नहीं सकता ।
सरकार सिर्फ 2 बातों पर ध्यान दे :
प्रथम गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध और द्वितीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली । गाय को हम सब माँ का दर्जा देते हैं जिसमें 33 कोटि देवी देवता विराजमान हैं । गाय हमको जीवन भर देती ही है। गाय का दूध मानव जाति के लिए अमृततुल्य है। वहीं गोबर जैविक खेती के लिए और गौमूत्र जीवनरक्षक औषधि के लिए ।इससे अर्थव्यवस्था अत्यधिक मजबूत होगी ।इसके अनगिनत फायदे है । द्वितीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली ; आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पेट भरने और गुलाम बनाने के लिए है । भगवान श्रीराम , भगवान श्रीकृष्ण और चन्द्रगुप्त मौर्य महाराणा प्रताप इस गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था के उदाहरण हैं । क्योंकि बच्चों को देश भक्ति के , मातृ भूमि के , परहित के संस्कार यहीं से मिलते हैं ।
भारत विश्व गुरु बने बापू
आज हमारी सनातन संस्कृति की जय पूरे विश्व में हो रही है। भारत विश्व गुरु बने सर्व प्रथम सनातन संस्कृति के रक्षक पूज्य बापूजी के उदगार हैं। महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों की उपस्थिति और उसी दौरान देश में 71 करोड़ माता पिता पूजे गए इसका उत्कृष्ट उदाहरण है ।भारत पूरे विश्व का मार्गदर्शक बन सकता है ।वसुधैव कुटुंबकम का सिद्धांत सर्वोपरि है । 21 जून : योग दिवस और 14 फ़रवरी : मातृ – पितृ पूजन दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाना गौरवपूर्ण विषय है । प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा दे । इससे शीघ्र परिणाम मिल सकते हैं । श्री साहू समय समय अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यानाकर्षण करवाते रहे है ।
ये रहे उपस्थित
वहीँ ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन , श्री योग वेदांत समिति के मदन मोहन परसाई ,गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी ,राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , साहू समाज के ओमी साहू ,कलार समाज के प्रतिष्ठित बबलू सूरज प्रसाद माहोरे , कुंबी समाज के वरिष्ठ नेता सुभाष इंगले , युवा सेवा संघ के ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , अध्यक्ष ओमनारायण साहू , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।















































