ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद – अष्टकर्मों का क्षय करके अविनाशी अविकार अमरपद प्राप्त करने वाले अनंत सिद्ध परमात्माओं की आराधना का महापर्व सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन सकल जैन समाज बाकल की उपस्थिति मे रविवार 16 मार्च से श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में ब्रम्हचारी अंकित भैया के सानिद्ध मे प्रारंभ किया गया, जो 20 मार्च तक चलेगा!
इस अवसर पर प्रथम  दिवस की बेला में सिद्धो की आराधना  हेतु उत्तम पात्रों का चयन किया गया!
जहाँ मैना सुंदरी श्रीपाल, सोधर्मेंद्र ,ईशान इंद्र, सनत इंद्र, महेंद्र ,ब्रह्मेंद्र ,ब्रह्म उत्तर इंद्र यज्ञ नायक ध्वजारोहण कर्ता विधि नायक आदि पात्रों का चयन किया गया!
कार्यक्रम के प्रारंभ मै प्रातःभगवान का अभिषेक, शांतिधारा पूजन आरती आदि के कार्यक्रम भक्ति भाव जय घोष के साथ सानंद संपन्न किए गए!
इस दौरान नरेंद्र सिंघई,अनिल सिंघई, आलोक जैन, एडवोकेट पवन मोदी,रमेश चंद जैन, पुष्प कुमार जैन, अजय अहिंसा, आनंद जैन,अशोक सिंघई, अनिल मोदी, गिरीश सिंघई,विमल सिंघई, पुष्पेन्द्र मोदी सहित बड़ी संख्या में स्वजाती बंधुओ  की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें