नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु स्लीमनाबाद में जनसंवाद सह लोक संवाद शिविर आयोजित

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – आम जन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में बुधवार को आयोजित हुए जिले के दूसरे लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पूरी गंभीरता और संजीदगी से दुःख-दर्द सुना। कलेक्टर ने यहां समस्याओं के निराकरण की आस में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात किया। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों को बयां किया और आवेदन दिया। कलेक्टर ने यहां पहुंचे हर व्यक्ति से पूरी आत्मीयता से भेंट की और धैर्य पूर्वक एक-एक ग्रामीण की समस्या के निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, तहसीलदार सारिका रावत सहित जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।स्लीमनाबाद में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद में ग्राम पंचायत जुजावल  के सरपंच रामकृपाल हल्दकार ने आवेदन दिया कि जुजावल के कुछ लोगों के पास आवास योजना के तहत नवीन आवास बनाने हेतु जगह नहीं है इसलिए जुजावल मे ही स्थित खसरा नंबर 371/2 की भूमि का आवासीय पट्टा प्रदान किया जाये। कलेक्टर ने एसडीएम बहोरीबंद को इसका परीक्षण कर भू-अधिकार योजना के तहत पात्रता का परीक्षण करने के निर्देश दिये।

हरदुआ मे गुणवत्ताहीन कार्य–

ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन योजना के गांव में हुए कार्यों को गुणवत्ताहीन बताते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य करते समय सड़क, नाली एवं पुलिया को तोड़ दिया गया था। इसके बाद इसका रेस्टोरेशन नहीं कराया गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को हरदुआ के जल जीवन मिशन के शिकायतों को परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया!
ग्राम इमलिया निवासी संदीप कुमार ने स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. शिवम दुबे द्वारा पैसे मांगने एवं न देने पर बाहर के निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखने का आवेदन दिया। आवेदन में लेख किया गया है कि डॉ. शिवम दुबे स्लीमनाबाद के ही समीपस्थ ग्राम भेड़ा के निवासी हैं जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं। कलेक्टर ने इस मामले की जांच हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया है।
ग्राम पंचायत सलैया फाटक के सरपंच बसोरी लाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने लोक सुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सलैया फाटक शीला केवट और तत्कालीन रोजगार सहायक राजकुमार बेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए 5-5 हजार रूपये की रिश्वत ली गयी थी और बुद्धू सिंह व दुर्जन सिंह आदिवासी के खातों से राशि निकाली गयी। इस मामले की जांच हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया।

जनपद सदस्य ने किया हंगामा –

लोक जनसुनवाई मै जनपद सदस्य कृष्ण कुमार दुबे ने जल जीवन मिशन अभियान के तहत जनपद क्षेत्र के चार गाँवो मै नलजल योजना कार्य की कमियों को लेकर पीएचई विभाग के एसडीओ से जानकारी ली ओर ठेकेदार की मनमानी को लेकर शिकायत की तो ठेकेदार मनीष दीक्षित तिलमिला उठे ओर दोनों के बीच मुँह जुबानी शुरू हो गईं!मामले को बढ़ता देख जिला पंचायत सीईओ ने पुलिस को बुलाया!पुलिस ने दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया!

 


इस ख़बर को शेयर करें