सरकारी आदेशों की अवहेलना पड़ी भारी,जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त को किया गया निलंबित
जबलपुर :प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को निलंबित कर दिया है,आपको बता दें कि ये वहीँ मनिकपुरी है जिनका लगभग 6 माह पूर्व अवैध शराब की शिकायत लेकर पहुँचे एक व्यक्ति को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।इन पर सरकारी आदेशों की अव्हेलना करने के भी आरोप लगें हैं।
वाणिज्य कर विभाग कार्यवाही
वहीँ प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने कार्यवाही करते हुए जबलपुर जिले के सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सरकारी आदेशों की अव्हेलना का आरोप
सहायक आयुक्त पर सरकारी आदेशों की अव्हेलना करने का आरोप लगाया गया है। भोपाल मुख्यालय से जारी आदेश में उल्लेखित है कि रविन्द्र मानिकपुरी, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला जबलपुर द्वारा शासकीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती जाकर, वरिष्ठ अधिकारियों, कार्यालय से जारी आदेश, निर्देशों की अवहेलना किया जाना परिलक्षित हुआ है।उनके द्वारा बरती गयी अनियमितताएं गंभीर श्रेणी होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के घोतक है। राज्य शासन ने रविन्द्र मानिकपुरी, सहायक आबकारी आयुक्त (मूल पद जिला आबकारी अधिकारी) जिला जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तया अपील) नियम 1966 के नियम 9 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंधित करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।वहीं निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर रहेगा। रविंद्र मानिकपुरी लंबे समय से विवादों में रहने के साथ उन पर शराब माफिया के साथ याराना निभाने के लिए कई बार आरोप प्रत्यारोप लग चुके हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।