500 रुपये नहीँ दिए तो नाती ने कर दी थी दादी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पोड़ा में हुई बृद्ध महिला की हत्या का खुलासा करते हुए सिहोरा पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है की आरोपी नाती ने शराब के नशे और रूपयो के लालच मे आकर दादी की गला दबाकर और गले मे हसिया से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी।

यह है मामला 

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के पोड़ा का है पुलिस के अनुसार 1 मार्च 2025 को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम पौडा में रहने वाली एक महिला जिसका नाम बुट्टन बाई कोल है का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मर्डर कर दिया गया है घटना गंभीर होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर मौके पर पहुंचकर देहाती मर्ग इन्टीमेशन लेख कर मृतिका बुट्टन बाई के शव की पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम.कराया गया तथा अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना सिहोरा मे अप.क्र.173/2025 धारा 103(1),332(ए) बीएनएस का प्रकरण दिनांक 01/03/2025 को थाना सिहोरा मे पंजीबध्द किया गया था । अंधी हत्या की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं थाना प्रभारी सिहोरा को अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा एवं अनुभागीय अधिकारी सिहोरा पारुल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलास पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया ।

ऐसे हुआ खुलासा 

वहीँ मृतिका बुट्टन बाई कोल उम्र 57 साल निवासी ग्राम पौड़ा थाना सिहोरा की जो अपने घर मे सो रही थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कारित की गई थी। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य संकलित किये गये और अज्ञात हत्या के संदेही संतोष कोल पिता श्रवण कुमार उर्फ बसोरी कोल उम्र 27 साल निवासी ग्राम दोहतरा थाना मझौली की लगातार टीम बनाकर तलाश की गई जो दिनांक 07/03/2025 को थाना मझौली एवं थाना सिहोरा पुलिस की टीम द्वारा संदेही को पकड़ा गया। संदेही से बारिकी से पूछताछ की गई जिसने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले शुक्रवार दिनांक 28/02/2025 को रात्रि लगभग 08/00 बजे शराब पीकर अपनी बुआ दादी के घर ग्राम पौडा शराब पीकर गया था और दादी से पैसो की मांग कर रहा था । दादी दो सौ रूपये दे रही थी किन्तु यह पांच सौ रूपये के लिये अड़ा हुआ था उसी दौरान बातचीत करते हुए मृतिका बुट्टन कोल का तेजी से गला दबा दिया जो बिस्तर पर लुढ़क गयी और फस जाने के डर से कमरे मे रखी लोहे की हसिया से गर्दन मे वार कर गम्भीर चोट पहुंचाया जिससे बुट्टन कोल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

हत्या के बाद पैसे लेकर फरार हो गया था आरोपी 

वहीं मृत्यु पश्चात् आरोपी संतोष कोल उसके ब्लाऊज मे रखे 1200/- रूपये निकालकर अपनी मोटर साईकिल से अपने गांव दोहतरा दोहतरी चला गया। निकाले गये रूपयो मे से मोटर साईकिल मे पेट्रोल डलवाया तथा चार पांच दिनो मे शराब खरीदकर शराब पी गया था। आरोपी का पूछताछ के दौरान मेमोरण्डम लेख किया जाकर आरोपी द्वारा पेश करने पर साक्षी गणो के समक्ष घटना मे प्रयुक्त हसिया, वक्त पहने कपड़े, घटना मे मृतिका के बदन मे से ले जाये गये शेष बचे 120 रूपये, एवं घटना मे प्रयुक्त आरोपी की मोटर साईकिल विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को दिनांक 07/03/2025 को गिरफ्तार किया गया है । मामले मे मृतिका के शव से पैसो का बेईमानी से दुर्विनियोग करने से मामले मे धारा 315 बीएनएस बढाई जाकर माननीय न्यायायलय पेश किया जा रहा है । उपरोक्त अनुसंधान कार्यवाही मे थाना प्रभारी मझौली की टीम का योगदान प्रशंसनीय रहा ।

उल्लेखनीय भूमिका

उक्त अपराध मे अज्ञात आरोपी व अंधी हत्या का खुलासा करने मे थाना सिहोरा के निरीक्षक विपिन सिंह,उपनिरीक्षक पुष्कर मिश्रा,सउनि.रामा सिंह धुर्वे, प्र.आर.834 ओमप्रकाश, प्र.आर.81 गणेश्वर,आर.205 राजेश पटेल,आर.2286 संतकुमार, आर.49 संजीत, आर.571 परमजीत यादव, ,आर.2673 सुनील कौशल एवं थाना मझौली के थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक रामसनेही पटेल, प्र.आर.नीलकंठ पटेल, प्र.आर.अमित शुक्ला, प्र.आर.नेमचन्द मार्को, आर.अनुज कंसाना की सराहनीय भूमिका रही ।

 


इस ख़बर को शेयर करें