भाजयुमो ने सपा नेता अबू आजमी का फूंका पुतला 

इस ख़बर को शेयर करें

अनिल जैन सिहोरा :महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी द्वारा दिए गए विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा बुधवार की शाम सिहोरा बस स्टैंड पर अबू आजमी का पुतला दहन किया गया।इस दौरान भाजयुमो ने कहा है कि सपा नेता के विवादित टिप्पणी जिसमें उन्होंने औरंगजेब के शासनकाल को भारत का स्वर्ण युग बताया, से हिंदू समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं। इतिहास गवाह है कि औरंगजेब के शासन में हिंदुओं पर अत्याचार किए गए, मंदिर तोड़े गए और धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ावा दिया गया। ऐसे में अबू आजमी का यह बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का प्रयास है, बल्कि हिंदू समाज का अपमान भी है।

ये रहे उपस्थित

वहीं इस अवसर पर उपस्थित राजा मोर ,अनुपम सराफ , अंनत नौगरहिया , रामकृष्ण पटेल , माधव मिश्रा , शिशिर पाण्डेय , पलाश दुबे , रोहित यादव , विनय श्रीपाल ,लालू यादव , धर्मेंद्र पटेल, अंकित तिवारी ,कान्हा पांडे, पवन मिश्रा, रत्नेश दुबे, प्रांजल तिवारी ,भालू चौरसिया ,सौरव गोटिया,
कार्यक्रम का संयोजन युवा मोर्चा जिला मंत्री पलाश दुबे ने किया।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें