सिहोरा के हरगढ़ में पुल की मांग:200 मीटर दूरी के लिए लगाना पड़ता है 15 किलोमीटर के चक्कर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ग्रामवासियों ने सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौपते हुए हिरन नदी के हरगढ़ घाट में पुल निर्माण की मांग की है। ग्रामवासियों का कहना है की हरगढ़ सहित सरदा ग्राम वासियों द्वारा कई वर्षों से हिरन नदी के हरगढ़ घाट में पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन आजादी के बाद से लेकर आज तक यहां पर हिरन नदी में पुल बनना ग्रामीणो के लिए एक सपने की तरह है, जो कब पूरा होगा कुछ कह नही सकते ?

चुनाव के पहले कर देते हैं वादे,200 मीटर दूरी के लिए 15 किलोमीटर का चक्कर

ग्रामीणो की मानें तो हिरन नदी के हरगढ़ घाट में पुल निर्माण को लेकर चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्यासी जीतने पर पुल निर्माण का वादा तो कर देते हैं, लेकिन निभाता कोई नहीं है।स्तिथि यह है की आज तक यहां पर पुल निर्माण नही हो सका है।ग्रामीणो की मानें तो ग्राम के 80 प्रतिशत किसानों की खेती नदी पार मुरता और बिछिया हार में है, किसानों को खेत मे खाद बीज और खेत की देखरेख करने के लिए हिरन नदी पार करके उस पार जाना पड़ता है,नदी में ज्यादा गहराई होने पर कुछ लोग पहले अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं।हरगढ़ और सरदा के किसानों के लिए नदी पार कर खेती करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया।अब ऐसे में या तो किसान जान जोखिम में डालकर नदी पार करके खेत जाये नहीं तो फीर 15 किलोमीटर घूम कर खितौला से खेत जाकर खेती का काम करें ।

सांसद को सौपा ज्ञापन

ग्रामीणो ने जबलपुर सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है की है की हिरन नदी के हरगढ़ घाट में जल्द से जल्द पुल निर्माण हो ताकि वर्षों से किसानों के लिए जो सपना है वो साकार हो सके ।

 


इस ख़बर को शेयर करें