पुस्तक मेले में डॉक्टर बीना शर्मा की कृति “प्रभु नयन” का हुआ विमोचन

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। शहीद स्मारक प्रांगण गोल बाजार में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित विराट पुस्तक मेले में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक,, सामाजिक संस्था “मंथनश्री” के तत्वावधान में डॉक्टर बीना शर्मा की कृति “प्रभु नमन” का विमोचन एवं विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पाथेय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित “प्रभु नमन” कृति का विमोचन करते हुए अतिथियों ने कहा कि डॉ. बीना शर्मा ने विविध ग्रन्थों के सार भाव को कृति में समाहित करते हुए मानवीय कल्याण का सुगम मार्ग प्रशस्त्त किया है जिसमें ईश्वरी सत्ता के मंगल विधान का ज्ञान समाहित है। समारोह के मुख्य अतिथि हास्य कला साधक के.के.नायकर थे! अध्यक्षता कविवर अभय तिवारी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र जामदार, डॉ.पूनम शर्मा, बृज बिहारी शर्मा एवं डॉ सलमा जमाल थीं। इस अवसर पर राजेश पाठक “प्रवीण”, संतोष नेमा एवं डॉ.अरविंद शर्मा ने कृति एवं कृतिकार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों को सम्मानित किया। उपस्थित कवियों ने काव्य रस की वर्षा कर जन मानस का मन मोहा।इस अवसर पर KKS इंडिया चैनल के ब्यूरो चीफ रिपोर्टर डॉ.अरुण मिश्रा,संवाददाता दीपांशु शुक्ला के साथ ही गायत्री परिवार के वरिष्ठ ,पूर्व जेलर चंद्रकांत मिश्रा, जगदीश दीक्षित, बृजेश शर्मा, कमल राय, प्रेमेंद्र जाट, प्रकाश सेन, संजय खत्री की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मंथनश्री के महासचिव राजेश पाठक “प्रवीण” तथा संतोष नेमा ने किया।आभार यशोवर्धन पाठक ने व्यक्त किया।


इस ख़बर को शेयर करें