गोसलपुर में ट्रेन के सामने लेटकर युवक ने कर ली आत्महत्या,गोरखपुर में बिजली के खम्बे से चिपकने से युवक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली,दूसरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बिजली के खम्बे में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आकर युवक खम्बे से चिपक गया,साथियों द्वारा युवक को अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन जब तक युवक की मौत हो गई थी।

ट्रेन से कटकर मौत

पहला मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 5-3-25 को  रेल्वे स्टेशन गोसलपुर से प्वाइंटस मेन राजू कुमार गुप्ता उम्र 25 वषर् ने सूचना दी कि आज शाम लगभग 4-30 बजे एक युवक जुझारी गेट के पास टेªन के सामने आकर लेट गया जिसकी टेªन से कटकर मृत्यु हो गयी हैं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा  अज्ञात मृतक की शिनाख्तग के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की पहचान गोलू उफर् लेखराम पटैल उम्र 27 वषर् निवासी टिकरिया कोपा मोहल्ला गोसलपुर के रूप में हुयी।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले कि जाच सुरु कर दी है।
खम्बे में चिपक गया युवक
वहीं दूसरा मामला थाना गोरखपुर का है जहां पर दिनांक 5-3-25 को सौरभ बमर्न उम्र 18 वषर् निवासी नीमखेड़ा ने सूचना दी कि दिनंाक 4-3-25 को शाम लगभग 5 बजे वह एवं हरगोविन्द सिंह लोधी उम्र 21 वषर् निवासी नीमखेड़ा शहपुरा    हाथ पैर धोने कमरे नम्बर 17 रामपुर रामनगर वैष्णवी परिसर गये थे जहां सामने नल लगा था गोविन्द हाथ पैर धोकर बाजू में बिजली के खम्बे के पास खड़ा था वह नीचे झुककर हाथ पैर धो रहा था देखा कि हरगोविन्द लोधी खम्बे से चिपका था फिर उसने पकड़कर खींचा एवं खम्बे से अलग किया नीचे लिटा दिया हाथ पैर जकड़ गये थे कोई हरकत नहीं कर रहा था हरगोविन्द लोधी को उपचार हेतु जबलपुर हास्पिटल लेकर गये जहंा से मेडिकल ले जाने को कहा गया मेडिकल काॅलेज लेकर गये जहंा डाक्टर ने चैक कर हरगोविन्द सिंह लोधी को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें