सिहोरा में प्रशासन ने 10 एकड़ से अधिक भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा: प्रशासन ने लगभग 30 अतिक्रमणकारियों के कब्जे से लगभग 10 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। उक्त जमीन पर 1000 से 1500 फुट में बने पक्के स्थाई निर्माण बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माणों के साथ अवैध रूप से लगाई फसल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर रसूखदार लम्वे समय से कब्जा कर इसका उपयोग कर रहे थे।

चरनोई भूमि मे लहलहाती फसलें*

अधिकांश गांव के नजदीक की सरकारी जमीन को शासन ने वर्षों से मवेशियों के लिए चरनोई भूमि निर्धारित रखी है। लेकिन बहुत से गांव की चरनोई भूमि पर रसूखदार लोगों, किसानों ने मनमर्जी से कब्जा कर मकान, दुकान, खेती में उपयोग किया जा रहा है। ऐसे सभी कब्जों को हटाने कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कार्रवाई तेज हो गई है इसी के तहत सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुनवानी कला एवं बरगवा की चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है। काफी समय से यहां की शासकीय भूमि अतिक्रमण की चपेट में थी। यहां क्षेत्रीय लोगों ने रबी और खरीफ सीजन की खेती कर फसलों को उगाकर खासा मुनाफा उठाया जा रहा था। कई जगह तो लोगों ने मकान भी बना लिए थे। स्थानीय लोगों ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की शिकायत प्रशासन से की थी। जिसके बाद बुधवार को सिहोरा तहसीलदार शशांक दुबे, पटवारी, राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है।

*खेल मैदान सहित ये खसरे थे अतिक्रमण का शिकार*

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा अनुभाग अंतर्गत ग्राम जुनवानी के खसरा नंबर 76, 164 एवं 17 तथा ग्राम खिरवा बरगवा के 90,91, 92, 88, 196 एवं 202 में दबंगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था ,तहसीलदार ने बताया कि जुनवानी में खेल मैदान की भूमि पर भी अतिक्रमणकारियो ने कब्जा कर रखा था मोके पर ही शिकायत मिलते ही खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इनका कहना है,
शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने आज जुनवानी एंव बरगवा में 30 अतिक्रमणकारियों से लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शशांक दुबे
तहसीलदार सिहोरा

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें