विराट गायत्री दीपमहायज्ञ के साथ पुस्तक मेले का समापन

इस ख़बर को शेयर करें

दिपांशु शुक्ला जबलपुर :अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शहीद स्मारक गोल बाजार में आयोजित 25 फरवरी से 3 मार्च तक चले विराट पुस्तक मेले का समापन विगत दिवस विराट गायत्री दीप महायज्ञ के साथ हुआ। सप्ताह भर अनवरत चले इस विराट पुस्तक मेले में भारी संख्या में जनमानस ने आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी के साहित्य को अपने रिश्तेदारों,मित्रों, पड़ोसियों में भेंट करने के पवित्र भाव से क्रय किया । समापन दिवस पर सांयकालीन विराट गायत्री दीप महायज्ञ से शहीद स्मारक प्रांगण दीपों की रोशनी से जगमगा उठा ।

इस अवसर पर वॉइस ऑफ प्रज्ञा की वंदना राजपूत दीप्ति मिश्रा, हेमलता रैकवार, नीना श्रीवास्तव के मनमोहक प्रज्ञा गीतों ने उपस्थित जनों का मनमोहा। एक सप्ताह तक चले इस आयोजन में नगर के संतगणों विद्वानों ने मेले में अपने आशीर्वचन एवं विचार रखे। अंत में गायत्री परिवार के मेला संयोजक जगदीश दीक्षित ने मेले में सहभागिता करने वाले परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनकी भूरी -भूरी प्रशंसा की । मेले के इस संपूर्ण आयोजन में पोल खोल संवाददाता दीपांशु शुक्ला के साथ ही बी. बी. शर्मा, नरेश तिवारी, पूर्व जेलर चंद्रकांत मिश्रा, बृजेश शर्मा, अनंत सिंह ठाकुर,संजय खत्री प्रकाश मुर्धानी, कमल राय, प्रर्मेंद्र जाट गीता डोंगरे कविता तिवारी मृदुला शर्मा ज्ञानवती खत्री प्रेमलता नामदेव प्रतिभा सोनी, दीप्ति मिश्रा सरोज विश्वकर्मा, नंदिनी विश्वकर्मा,मधु नामदेव कल्पना विश्वकर्मा वंदना राजपूत ममता चोरे का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रतिदिन मंथनश्री के मंच संचालक, पाथेय प्रकाशन के प्रमुख राजेश पाठक प्रवीण ने तथा आभार प्रदर्शन जगदीश दीक्षित ने किया।

 


इस ख़बर को शेयर करें