सिहोरा में जल स्रोतों को नष्टकर हो रही प्लाटिंग,आम आदमी पार्टी ने सोपा ज्ञापन
जबलपुर/सिहोरा:आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सिहोरा को सौंप कर मांग की गई है की जल स्रोतो का संरक्षण किया जाये । सिहोरा अनुविभाग के अंतर्गत भूमाफियाओं द्वारा तालाबो को मुरुम डालकर नष्ट किया जा रहा है कही कही प्लाटिंग भी प्रारंभ कर दी गई है जो भविष्य में प्रशासन उक्त बसाहट को अवैध करार देकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लेगा जिससे आम आदमी मूलभूत सुविधाओं से तो वंचित होना ही पड़ेगा साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ने मांग की है संपूर्ण जल स्रोतों को संरक्षित किया जावे अन्यथा भविष्य में सिहोरा क्षेत्र में पानी की कमी होगी, जानवरों के लिये भी संकट उत्पन्न हो जायेगा। साथ इनका मद परिवर्तन निरस्त किया जावे । क्षेत्र के समस्त शासकीय, मंदिर, निस्तार, शमशान, गौठान, चारागाह, घास मद में दर्ज भूमि की जाँच की जावे हो रही उसे संरक्षित किया जावे मद परिवर्तन कर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर पूर्ण रुप से रोक लगाई जावे। पार्टी के संतोष वर्मा ने बताया गया कि सिहोरा में शासकीय,मंदिर,निस्तार शमशान, गौठान चारागाह,घास मद भी भूमि को विलोपित कर दिया गया उसकी जॉंच की जावे ।
ये रहे उपस्तिथ
वहीं ज्ञापन सोपते समय मुन्ना राय,संजय पाठक,अमजद मंसूरी,संतोष वर्मा,जितेन्द्र श्रीवास,मोहन सोधिया, सुमन पटैल,संगीता विश्वमकर्मा, जमुना प्रजापति,प्रवीण पटैल,अमित विश्वाकर्मा,मदनमोहन दाहिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे