माँ के निधन पर बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, माँ को दी मुखागनि

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद -तहसील की ग्राम पंचायत गौरहा के पोषित गाँव रक्सेहा मै शनिवार का ऐसा वाक्या सामने आया है!
जिसमें पुत्री ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां को मुखागनी दी!गाँव के लोगों ने बताया कि लड़की के पिता ओमप्रकाश अग्रवाल का पहले ही निधन हो गया था ओर शनिवार को माता कृष्णा अग्रवाल 65 वर्षीय का भी निधन हो गया!इनके कोई पुत्र नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए बेटी को आगे आना पड़ा!27 वर्षीय बेटी पूनम अग्रवाल ने दिल्ली से गाँव पहुंचकर अपनी माँ का हिन्दू रीति रिवाजो के अनुसार अंतिम संस्कार की क्रिया को सम्पन्न किया!
एक बेटी ने यह फर्ज निभाकर समाज के सामने अनुकरणीय मिशाल पेश की!बताया गया कि मृतक माँ कृष्णा अग्रवाल लम्बे समय से गाँव मै किराना दुकान चलाकर अपना भरण -पोषण कर रही थी!लम्बे समय से बीमार चल रही थी!


इस ख़बर को शेयर करें