पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन
कटनी – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर रही है। पीएम जन-मन योजना के द्वारा बैगा,सहरिया एवं भारिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में पक्का आवास,सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को यह बात कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के पीएम जनमन ग्राम कोठी में बैगा जनजाति के लोगों से संवाद के दौरान कही।
इस मौके पर शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह, विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी और जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, मंचासीन थे। राज्यपाल श्री पटेल को बैगा परिवारों की ओर से उपहारस्वरूप पेन्टिंग प्रदान की गई।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग और व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में जनमन ग्रामों के समग्र विकास के लिए दूरदर्शी और संवदेनशील नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के प्रति विशेष संवेदनशील है। विशेष प्रावधान कर आवास, शिक्षा, पानी, सड़क, सिंचाई सहित 11 बुनियादी सुविधाएं दिला रहे है।
*स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का जीवन बदला*
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है। महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है, वह स्वयं का रोजगार शुरू कर रही हैं, आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन रही हैं। परिवार में भी उनका मान सम्मान बढ़ा है। संवाद कार्यक्रम के दौरान आजीविका मिशन के मुर्गी पालन समूह की दीदी राजकुमारी ने बताया कि उन्हें स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद करीब 8 हजार रूपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। पति खेती-किसानी का काम करते हैं, जिससे उनका अच्छे से जीविकोपार्जन चल जाता है। राज्यपाल इस बात से अत्यंत प्रसन्न हुए।
*पढ़ाई के बिना प्रगति नहीं होती*
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उपस्थित बैगा परिवारों को अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। घर के बेटा-बेटी पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उन्नति करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पैसों की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं। सरकार बेटियों के जन्म से लेकर विदेश में पढ़ाई कराने तक का काम कर रही है। बच्चों को आंगनवाड़ी जरूर भेजना चाहिए। छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने भाईचारे के साथ जीवन बसर करने की सीख देते हुए मद्य निषेध की बात कही और अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्रों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले।
*पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश*
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जनमन ग्राम कोठी में बैगा हितग्राहियों के साथ संवाद कार्यक्रम के पहले, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों के घर भी पहुचें और योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव को देखा।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास हितग्राही चंदाबाई बैगा, भल्लू बैगा और सोनी बैगा को प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पक्के आवास में विधि-विधान और पूजा-अनुष्ठान के साथ गृह प्रवेश कराया। इस दौरान राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत बैगा समुदाय के लोगों ने तिलक लगाकर और शाल पहनाकर किया। हितग्राहियों ने राज्यपाल श्री पटेल को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ मिलने तथा इसके बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में बताते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल द्वारा तीनों बैगा हितग्राहियों के पीएम जनमन आवास का भ्रमण भी किया गया।
*थैंक यू कलेक्टर साहब*
राज्यपाल श्री पटेल ने 3 बैगा परिवारों को पीएम जनमन आवास में गृह प्रवेश करवाने के बाद आवास के अंदर जाकर कमरों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने बैगा परिवारों के लिए बने आवास की गुणवत्ता से खासे प्रभावित हुए और यहां आवास के दीवारों पर मोर आदि पक्षियों एवं पेड़-पौधों की चित्रकारी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बैगा परिवार को प्रधानमंत्री जनमन आवास का गुणवत्तापूर्ण भवन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से हाथ मिलाते हुए, कहा- थैंक यू कलेक्टर साहब, घर बहुत ही सुंदर और बढ़िया बने हैं।
*निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण
कहा- गुणवत्तापूर्ण हो भवनों का निर्माण*
राज्यपाल श्री पटेल ने ग्राम कोठी में 60 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय केन्द्र के भवन निर्माण कार्य और यहां बैगा मुहल्ला में करीब 12 लाख रूपये की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने अधिकारियों को भवन के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कहा कि निर्माण कार्य में अच्छे ब्राण्ड की सीमेंट का ही उपयोग करें और खिड़की दरवाजे भी गुणवत्तापूर्ण हों इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
*टीबी मरीज को दिया पोषण आहार किट*
राज्यपाल श्री पटेल ने कोठी गांव में 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत 15 वर्षीय क्षय रोगी बालिका को फूड बास्केट पोषण आहार किट प्रदान किया। उन्होंने नियमित तौर पर टीबी की पूरी दवा खाने और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।
*राज्यपाल श्री पटेल का आत्मीय स्वागत*
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का यहां ढीमरखेड़ा के दादर सिहुड़ी हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर हेलीपैड पर शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह, विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय पाण्डेय और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन व डीएफओ श्री गौरव शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।