श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर विशाल देवी जागरण
दिपांशु शुक्ला जबलपुर : श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर विशाल देवी जागरण का आयोजन स्थानीय शिव नगर कॉलोनी धनी मैरिज हॉल के पास दमोह रोड में किया गया।
इस अवसर पर श्री बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात श्री राम म्यूजिक ग्रुप द्वारा विशाल देवी जागरण की सुप्रसिद्ध भजन गायिका कल्पना जी ने शानदार देवी गीतों की प्रस्तुति दी। श्री राम म्यूजिक ग्रुप के ही मोहन विश्वकर्मा अनिल प्रजापति तथा सुप्रसिद्ध भजन गायिका कल्पना जी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर जन समूह का मन मोहा। देवी जागरण के इस भव्य आयोजन में सर्वश्री रनजीत सिंह, अमित श्रीवास, विमला ठाकुर श्रीमती वर्षा राजोरिया श्रीमती आशा, श्रीमती रीना श्रीवास नेहा श्रीवास श्रीमती रेनू तोमर श्रीमती प्रीति राय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।