यात्रियों से भरी पिकप पलटी,1 की मौत, कई घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लड़के के लिए रिस्ता लेकर जा रही सवारी से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं।

यह है मामला

मामला बरेला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला में दिनंाक 26-2-25 को एक्सीडेण्ट में घायलों केा उपचार हेतु मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को विजय सिंह सोयम उम्र 55 वषर् निवासी ऐठाखेड़ा थाना तिलवारा ने बताया मजदूरी करता है ग्राम ऐठाखेड़ा से भतीजा गोपी बरकड़े के लिये लड़की देखने एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीए 1220 में लगभग 30-35 लोग बैठकर ग्राम चिरई पानी जिला मण्डला जा रहे थे पिकअप का चालक काफी तेज चला रहा था जिसे हम लोगों ने कई बार धीरे चलाने के लिये कहा लेकिन नहीं मान रहा था ग्राम काशी महगवा नाला के पास दोपहर लगभग 3 बजे पिकअप के चालक ने लापरवाही पूवर्क चलाते हुये पुल के पास पलटा दिया जिससे पिकअप में बैठे हम सभी लोगों को चोट आयी रामेश्वर मरावी उम्र 70 वषर् निवासी ऐठाखेड़ा थाना तिलवारा की मृत्यु हो गयी है ।वहीँ रिपोट पर धारा 281, 125(ए), 106(1), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें