शोभा यात्रा के साथ गायत्री परिवार के विराट पुस्तक मेले का शुभारंभ,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित विराट पुस्तक मेले की भव्य शोभा यात्रा गायत्री शक्तिपीठ श्री नाथ की तलैया से प्रारंभ होकर अंजुमन स्कूल मालवीय चौक होते हुए मेला स्थल शहीद स्मारक प्रांगण में समाप्त हुई जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर समन्वय सेवा केंद्र के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद,सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री आई,एस, श्रीवास्तव, गायत्री तपोभूमि मथुरा से पधारे वरिष्ठ आचार्य राम मुरारी गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने अपने आर्शिवचन में कहा कि मैं स्वयं आचार्य श्री पंडित श्रीराम शर्मा के प्रति अभिरुचि रखता हूं तथा गायत्री परिवार के ऐसे आयोजनों में जाने हेतु अपनी प्राथमिकता समझता हूं इस अवसर पर उपस्थित न्यायाधीश श्री आई एस श्रीवास्तव ने कहा कि जब से मैं गायत्री परिवार के संपर्क में आया हूं प्रतिदिन उनके साहित्य का अध्ययन कर रहा हूं तथा मैंने अपने जीवन में अमूल भूत परिवर्तन देखा है गायत्री तपोभूमि मथुरा से पधारे वरिष्ठ आचार्य राम मुरारी गुप्ता ने बताया कि जीवन की हर समस्या का समाधान साहित्य में छिपा है अतः सभी को साहित्य का श्रवण करना चाहिए मेला प्रभारी जगदीश दीक्षित द्वारा जानकारी दी गई की पुस्तक मिला प्रतिदिन प्रात 11:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा मेले में विभिन्न वक्ताओं के उद्बोधन होंगे। गायत्री परिवार के प्रधान ट्रस्टी तथा मेला संयोजक जगदीश दीक्षित ने पुस्तक मेले में पधार कर युग ऋषि द्वारा रचित साहित्य का अवलोकन करने की अपील जनमानस से की है। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक मेले में प्रतिदिन गायत्री परिवार के कमल राय, बृजेश शर्मा, प्रकाश सेन, प्रकाश मूर्धानी ,संजय खत्री, अनंत सिंह ठाकुर, राजेश श्रीवास्तव, मृदुला शर्मा सरोज विश्वकर्मा कल्पना विश्वकर्मा प्रतिभा सोनी, दीप्ति मिश्रा, नंदिनी विश्वकर्मा का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।

 


इस ख़बर को शेयर करें