माजदा की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दो युवकों की मौत
जबलपुर :,माजदा की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
मामला पनागर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में आज दिनंाक 20-2-25 को अभिषेक पटैल उम्र 29 वषर् निवासी बड़ा पत्थर रांझी ने रिपेाटर् दजर् कराई वह प्राईवेट काम करता है दिनंाक 19-2-25 को अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन ए 7759 तथा उसके जीजा मनीष पटैल उम्र 38 वषर् निवासी बरौदा हड़ा थाना पाटन, अपने दोस्त जुगल कोल उम्र 42 वषर् निवासी बरौदा हड़ा को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केएल 3910 से बैठाकर ग्राम कूड़ा कंजई मामा ससुर के यहां जा रहे थे। वह पीछे पीछे अपनी मोटर सायकल से तथा उसके आगे जीजा मनीष पटैल अपनी मोटर से थे। जैसे ही रात लगभग 8-10 बजे ग्राम बरौदा से पुरैना रोड़ पर रिंग रोड़ निमार्णाधीन ब्रिज के नीचे पहुॅचे तभी जबलपुर तरफ से आ रही स्वराज माजदा क्रमांक एमपी 20 जेड पी 3294 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी गाड़ी को ओवर टेक करते हुये उसके जीजा मनीष पटैल की मोटर सायकल में टक्कर मारते हुये माजदा स्वराज गाड़ी को रोड़ में पलटा दिया जिससे उसके जीजा मनीष एवं जुगल कोल दब गये जिससे दोनेां को चोटें आयीं उसने 108 एम्बुलेंस बुलाकर राहगीरों की मद्द से दोनों को निकालकर इलाज हेतु मेडिकल लेकर गया जहां डाक्टर ने चैक कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।