मझौली की सगोड़ी में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,जुनवानी ने जीता मेटल कप
जबलपुर :जनपद अध्यक्ष कप मझौली में स्वर्गीय विनय बिश्नोई की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रामबाग स्टेडियम सगोड़ी में हुआ।
जुनवानी ने जीता मेटल कप
वहीं जुनवानी रही विजेता विजेता टीम को₹40000 और मेटल 11 किलो का कप और वह विजेता टीम को₹20000 और 7 किलो मेटल का कप प्रदान किया गया टूर्नामेंट के बीच में नारी शक्ति के द्वारा रास्ता काशी का आयोजन एकल अभियान की दीदियों द्वारा मनमोहक रहा सभी नारी शक्ति को सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मझौली जनपद के अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया दिनेश चौरसिया एवं पूर्व विधायक दिलीप दुबे, पुष्पराज बघेल डिप्टी कलेक्टर सागर जैन मंडल अध्यक्ष बृजेश पटेल सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा दिलीप नायक जेलर साहब सिहोरा वर्षा शिव पटेल कमलेश पटेल अनिल तिवारी अनिल यादव आकृति मैडम उदय पटेल अवधेश पटेल नीलू बाजपेई संजू शुक्ला अजय पटेल शुभम पटेल अरविंद पटेल सरपंच आशीष तिवारी राजेंद्र पटेल प्रिंस दुबे विकास परोहा हर्षित सत्यम इंद्र कुमार बर्मन श्रीलाल धर्मेंद्र इमरान धर्मेंद्र पटेल कलारी बड़े चौरसिया रितेश चौरसिया रोहित पटेल साहिल पटेल शारदा पटेल विजय पटेल और समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित हुए सरपंच सगोड़ी दीपक साहू जी के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद दिया।