जबलपुर में लगने जा रहा 25 से गायत्री परिवार का विराट पुस्तक मेला
दीपांशु शुक्ला जबलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय शहीद स्मारक प्रांगण में आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक विराट पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है पुस्तक मेला के प्रभारी जगदीश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं कल्याण हेतु जीवन की दशा और दिशा बदलने वाले अनूठे साहित्य का संग्रह मेले में उपलब्ध रहेगा। मेले में जीवन जीने की कला से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं जानकारियां दी जाएगी पुस्तक मेला समिति के बीपी शर्मा, प्रमोद राय, बृजेश शर्मा, प्रेम शंकर, अरविंद श्रीवास्तव, कमल राय, प्रेमेंद्र जाट मधु नामदेव, सावित्री मालवीय, अर्चना श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गायत्री परिवार के पुस्तक मेले का लाभ लेने की अपील की है।