ओवरलोड वाहन दौड़ रहे धड़ल्ले से,नही लग रहा कोई अंकुश
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद में शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी मार्बल ओवर वर्डन के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। ओवर वर्डन के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में स्लीमनाबाद के आसपास संचालित छपरा,निमास,अमोच, सलैया कुआँ ,खडरा की मार्बल खदानों से बड़ी मात्रा में ओवर वर्डन निकाला जाता है जो बड़वारा सीमेंट फैक्ट्री भेजा जा रहा है।
ये ओवर लोड वाहन स्लीमनाबाद से बेधड़क दौड़ रहे है।
लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो पुलिस करती है ना ही खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए खनिज विभाग का इस ओर ध्यान है। मार्बल ओवर वर्डन के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड निकलते है। ओवरलोड वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। इस संबंध में खनिज विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को भी शिकायत की जाती है लेकिन नाममात्र की कार्रवाई की जाती है।सबसे अधिक ओवर लोड हाइवा रात्रि के समय गुजरते है!पूर्व में बंधी स्टेशन के ग्राम वासियों ने खुद ही ओवर लोड डंपर को रोककर पुलिस के हवाले कर चुके हैं।खदानों से हाइवा और डंपर के माध्यम से क्षमता से अधिक वाहनों को लोड किया जाता है और बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर गाड़ियों को झटका लगने पर गाड़ियों से ओवर वर्डन मार्गो पर गिरते है। जिससे राहगीर चोटिल होते हैं। रोड पर गिरी गिट्टियों की चपेट में कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है।
इनका कहना है- अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी
ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कारवाई को लेकर जांच अभियान चलाया जाएगा।साथ ही कारोबार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।