माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,1करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी 

इस ख़बर को शेयर करें

Crowds of devotees gathered in Maghi Purnima in Mahakumbh:महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे. माघ पूर्णिमा पर लोगों के उत्साह का आलम यह था कि सुबह-सुबह ही 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. ये आंकड़ा अब 1.83 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

सबसे पहले नागा साधुओं ने किया स्नान 

वहीं माघी पूर्णिमा पर आज सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद ही आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. आज संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

अरेल घाट सहित कई घाटों में लगा रहा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

इतना ही भीड़ को देखते हुए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा के अरेल घाट सहित अन्य घाटों में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

सबसे बड़ी बात तो यह थी की भीड़ में चलते श्रद्धालुओं के कुछ समूह के लोग रस्सी और झंडा लेकर चलते दिखेसाथ ही इस दौरान एक अलग नजर देखने को मिला जहाँ पर संगम के रास्ते के किनारे एक मासूम रस्सी में करतब दिखाते हुए श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्शित करता दिखा।

प्रशासन रहा अलर्ट 

अमावस्या की घटना से सबख लेते हुए माघी पूर्णिमा पर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा ,जगह -जगह सुरक्षा के पुख्ता  इंतजाम थे।श्रद्धालुओं को कोई परेसानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार मेले से सबंधित जानकारी दी जा रही थी।सबसे बड़ी बात तो यह थी की भीड़ में चलते श्रद्धालुओं के कुछ समूह के लोग रस्सी और झंडा लेकर चलते दिखे ।ताकि वे एक दूसरे से बिछड़ न सकें।

 


इस ख़बर को शेयर करें