पवई -2 समूह जल प्रदाय योजना का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें कार्य ओर निर्माण कार्य मै लाये तेजी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; विधायक प्रणय पांडेय मंगलवार को पन्ना जिले के ग्राम बिसानी पहुंचकर पवई -2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया ओर योजना के संबंध मै जल निगम के अधिकारियो से चर्चा की!
बताया गया की पवई -2 समूह जल प्रदाय योजना से कटनी जिले के 159 गाँव लाभान्वित होंगे!जिसमे रीठी के 109 तों कटनी के 50 गाँव शामिल है!जहाँ इन गाँवो के 41 हजार 283 परिवारो के घरों मै नल से जल की आपूर्ति की जाएगी!
इस प्रोजेक्ट पर 279 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी!
विधायक प्रणय पांडेय पन्ना जिले के बिसानी ग्राम में जल शोधन संयंत्र एवं तेन्दुघाट बांध पर निर्माण किये जा रहे इंटेक वेल निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया ।गौरतलब है इस महत्वकांछी  पवई 2 समुह जल प्रदाय योजना का कार्य जल निगम मर्यादित पन्ना द्वारा किया जा रहा है ! जिसमें वर्तमान स्थिति अनुसार इंटेक वेल 70 %, जल शोधन संयंत्र 30%, पाइप लाइन लगभग 55% पूर्ण हो चुका है।
विधायक ने इंटेक वेल पर पाइल बेस्ड तकनीक के हर स्टेप को गंभीरता से समझा ओर कार्य मे लगे सभी श्रमिकों, अभियन्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी से बात की ।
जल शोधन संयंत्र ग्राम बिसानी के प्रगतिरत कार्यों का भी निरीक्षण किया गया! इस दौरान जल निगम पन्ना के महा प्रबंधक शिवम सिन्हा द्वारा सभी अवयवों की जानकारी दी गयी!कहा गया कि बांध का पानी किस प्रकार साफ किया जाएगा और कितनी कठिनाई से रीठी एवं मुड़वारा के 159 ग्राम में पहुँचाया जाएगा इसकी विस्तरित योजना बताई।
विधायक प्रणय पांडेय द्वारा कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता को देखकर निर्माण एजेंसी पर संतुष्टि व्यक्त की।विधायक प्रणय पांडेय ने बताया कि यह रीठी विकासखंड के बहुत ही महत्त्वकांछी योजना है जिससे रीठी के 109 गाँव शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होंगे!विधायक ने  सभी कार्यरत श्रमिकों और अभियन्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए बधाई दी और आने वाले समय मे बेहतर कार्य करने पर सम्मानित करने की बात भी कही। साथ ही कार्य की गुणवत्ता और ऑनलाइन पोर्टल जल रेखा, अनुश्रवण, डेटा मैपिंग के लिए प्रबंध संचालक जल निगम मर्यादित भोपाल को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अखिल पांडेय,अजय पप्पू मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत पटेल, सतीश नायक, अमित पुरी,अभिलाष राय सहित जल निगम के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें