कुंभ से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मारते हुए पिकप को मारी टक्कर
जबलपुर :कुंभ में गंगा स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मारते हुए पिकप को टक्कर मार दी, घटना में एक घायल हो गया जबकि पिकप बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में आज दिनंाक 11-2-25 की रात्रि लक्ष्मा रेड्डी उम्र 43 वषर् निवासी बोरमपेट तिलंगाना ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ट्रांसपोटर् का संचालन करता है दिनंाक 10-2-25 को अपनी कार क्रमांक टीएस 08 एच यू 7007 से अपनी पत्नी निरोशा, बच्चे शेशांत रेड्डी, देवेन्द्र रेड्डी , साला नवीन रेड्डी के साथ प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर अपने घर वापस आ रहे थे जेसे ही ग्राम कालादेही के पास एन एच 34 रोड़ में पहॅुचे तभी पीछे से आ रहे आईसर ट्रक क्रमांक के ए 40 बी 1506 का चालक अपने ट्रक को तेज गति लापरवाही पूवर्क चलाते हुये लाया और उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उसके बच्चे देवेन्द्र रेड्डी को पैर में चोट आयी कार भी छतिग्रस्त हो गयी आरोपी वाहन चालक द्वारा उसकी कार में टक्कर मारने के बाद हमारे आगे चल रही लोडिंग वाहन पिकअप क्रमांक एमएच 12 एस एक्स 5349 में भी टक्कर मार दिया टक्कर लगने से पिकअप पलट गयी और क्षतिग्रस्त हो गयी पिकअप के चालक केा चोट नहीं आयी है। रिपोटर् पर आईसर ट्रक क्रमांक के ए 40 बी 1506 के चालक के विरूद्ध धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।