जबलपुर के सिहोरा में बड़ा हादसा,प्रयागराज से लौट रही बस और ट्रक की भिंड़त 7 की मौके पर मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ,आज सुबह एनएच 30 में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ घटना में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू में जुटी है,साथ ही एम्बुलेंस के जरिये शवों को सिहोरा अस्पताल पहुँचाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

हादसे में 7 लोगों की मौत

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला बरगी का जहाँ पर एनएच 30 में नहर के समीप ट्रक ट्रक का नंबर एमपी 20 जेड एल 9105 और ट्रैवलर ट्रेवलर क्रमांक एपी 29 डब्लू 1525 में सीधी भिड़ंत हो गई घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।घटना आज मोहला बरगी के बीच नहर के पास सुबह 9:15 बजे की बताई जा रही है।घटना के बाद एनएच में लंबा जाम लग गया।वहीं सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।वहीं बताया जा रहा है की प्रयागराज से वापस आ रही आंध्रप्रदेश की बस बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गई।घटना में सात लोगों की मौत हो गई,

सीमेंट से भरा था ट्रक 

सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है..को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। *

इनका कहना है;; मृतक कौन है, और कहां के रहने वाले हैं, इसके साथ ही दुर्घटना के स्पष्ट कारणों का भी पुलिस पता लगा रही है ;; सूर्यकान्त शर्मा ( ए एस पी )*

 

 


इस ख़बर को शेयर करें