सिहोरा में देवर ने दांते वाले गियर से कर दी भाभी हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गुनहरु में देवर ने भाभी की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला

मामला सिहोरा थाना के गुनहरु का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 9-2-25 को ग्राम गुनहरू में एक महिला की हत्या होने की सूचना पर मोके पर पहुॅची पुलिस को श्रीमती मूलाबाई गोटिया उम 52 वषर् निवासी ग्राम गुनहरू शांतिनगर ने बताया कि वह मजदूरी करती है उसके 2 बेटे हैं बड़ा बेटा महेन्द गोटिया और छोटा बेटा राजेन्द्र गोटिया है दोनों लड़के अपने परिवार के साथ अलग अलग हरते हैं वह छोटे बेटे राजेन्द्र के साथ रहती है दिनंाक 9-2-25 को अपने घर से देापहर लगभग 3 बजे भाजी बेचने के लिये रोड़ मे गयी थी शाम लगभग 6 बजे वह रोड़ से अपने घर वापस आयी देखी तो उसका छोटा बेटा राजेन्द्र गोटिया बहू के कमरे में अंदर घुसा था बहू लेटी हुयी थी राजेन्द्र गोटिया लोहे की सायकल के दांते वाले गियर से बहू के गले में मार रहा था, उसने भाजी का झउआ रखकर राजेन्द्र केा चिल्लाई कि दामिनी को क्यों मार रहा है तो राजेन्द्र गंजताल तरफ भाग गया, उसकी बहू दामिनी कोल के गदर्न एवं दाढ़ी में चोट के गहरे निशान थे गले मुंह तथा हाथ पैरों में कपडो खून लगा था बहू दामिनी कोल उम्र 30 वषर् की मृत्यु हो गई है बहू दामिनी कोल पति महेन्द्र कोल को छोटे लड़के राजेन्द्र ने साईकिल के लोहे के गियर से गले मे मारपीट कर चोट पहुॅचाया है जिससे मृत्यु हो गयी है। रिपोटर् पर धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी गिरफ्तार 

वहीं पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शमार् के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी सिहोरा  विपिन बिहारी ंिसह के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगमीर् से तलाश कर आरोपी राजेन्द्र गोटिया उम्र 22 वषर् को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस ख़बर को शेयर करें