जिला जेल में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस,अन्य जगह संकीर्तन यात्रा सम्पन्न
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा: परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला “मातृ – पितृ पूजन दिवस” की धूम जिले भर में है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आज जिला जेल में साध्वी प्रतिमा बहन के सानिध्य में हजारों बंदियों और जेल स्टॉफ़ ने वैदिक रूप से “मातृ – पितृ पूजन दिवस” मनाया । साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन जिले भर के विकास खंडों में जगह – जगह “मातृ – पितृ पूजन दिवस” के निमित्त संकीर्तन यात्रा का आयोजन कर रही हैं। जिसमें बच्चों में अपने माता – पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो ; ऐसा सफल प्रयास किया जा रहा है ।
जिला जेल के बंदी भाइयों का कहना है कि पूज्य बापू जी के आशीर्वाद से हम लोग हमारे सभी त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मना रहें हैं । साध्वी बहन के सत्संग से हम सब का मन ईश्वरीय आराधना में लग रहा है । प्रतिमाह साध्वी बहन का सत्संग सम्पन्न होता है । बंदियों के आग्रह पर “मातृ – पितृ पूजन दिवस” कराया गया । अभी तक ग्राम लिंगा , पालामऊ , बिछुआ और अमरवाड़ा में संकीर्तन यात्रा निकाली जा चुकी है और अन्य विकास खण्ड में प्रयास जारी है ।
इन भव्य आयोजनों में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , शंकरलाल झामनानी , सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , कैलाश राऊत , गोवर्धन मालवीय , रामेश्वर करमेले , रामरटे पहाड़े , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , श्रद्धा बहन , कंचन बहन , रुपाली इंगले , दीपा डोडानी , वैशाली भुसारे ( लंदन ) आदि का सहयोग सराहनीय है । समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने जिला जेल अधीक्षक युजवेंद्र वाघमारे जी को सफल आयोजन के लिए साधुवाद देकर आभार व्यक्त किया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।