20 फ़रवरी को बहोरीबंद विकासखण्ड मैं होगा सामूहिक विवाह आयोजन
स्लीमनाबाद- बहोरीबंद जनपद मैं 20 फ़रवरी को सरकारी शहनाई बजेगी।इसके लिए आयोजन समिति के द्वारा तिथि का निर्धारण कर दिया गया।20 फ़रवरी 2025 को मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन होगा।तिथि निर्धारण के बाद जनपद की सभी 79 ग्राम पंचायतों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है कि सामूहिक विवाह मैं अधिक से अधिक जोड़े शामिल करें ताकि गरीब जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।योजना के तहत कन्या /विधवा (कल्याणी /परित्यक्ता जो विवाह करने के इच्छुक हो उनके आवेदन ले!साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि जोड़ा पूर्व से विवाहित न हो क्योंकि सरकारी योजना का लाभ लेने अधिकतर ऐसे मामले सामने आते है!इसलिए पात्र जोड़े ही शामिल किए जाये!गौरतलब है कि इस वर्ष शासन स्तर के द्वारा विवाह के लिए दिशा निर्देश जारी कर तिथियो का निर्धारण किया गया।जिसके बाद से जिले के नगरीय व जनपद क्षेत्र मे सामूहिक विवाह आयोजन के लिए गतिविधियों शुरू हुई!बहोरीबंद जनपद मै पदस्थ पीसीओ बिनोद तिवारी ने बताया कि योजना अंतर्गत विवाह के लिए हितग्राही ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत की योजना शाखा से निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों सहित 12 फ़रवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से अपना आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र, वधू की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। इसके लिए आवेदन के साथ वर वधू के आयु संबंधी दस्तावेज दोनों की समग्र सुरक्षा आईडी, वधू का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता वधू की तीन फोटो, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र का होना अनिवार्य किया गया है।विवाह पर कन्या को 49 हजार रुपए की राशि सीधे खाते मै भेज दी जाएगी!
इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद सीईओ बहोरीबंद
मुख्यमंत्री कन्या विवाह- निकाह योजना के तहत बहोरीबंद विकासखंड मै 20 फ़रवरी 2025 को सामूहिक विवाह आयोजन आयोजित होगा!
सरकारी विवाह आयोजन मै गरीब जरूरतमंदो को लाभ मिले व अधिक से अधिक जोड़े शामिल हो जिससे इसके लिए विकासखंड की सभी 79 ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायको आवश्यक दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए है!