अभिषेक गहलोत ने ग्रहण किया जबलपुर जिला पंचायत के सीईओ का कार्यभार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिषेक गहलोत द्वारा विगत दिवस बुधवार को जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लेने के बाद प्रशासनिक कार्य में सुविधा की दृष्टि से नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। नए कार्य विभाजन आदेश में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत को अपर कलेक्‍टर विकास का दायित्‍व सौंपा गया है।

मिले ये दायित्‍व

वहीं कार्य विभाजन आदेश में गहलोत को जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक तथा एकलव्‍य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केन्‍द्रीय विद्यालय एवं श्रमोदय विद्यालय का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। इसके साथ ही उन्‍हें जिला परियोजना प्रशासक, समग्र शिक्षा अभियान, जिला परियोजना समन्‍वयक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन, अतिरिक्‍त जिला कार्यक्रम समन्‍वयक, राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवं स्‍वच्‍छ भारत अभियान का प्रभार दिया गया है। कार्य विभाजन आदेश में कहा गया है कि पंचायत एवं समाज सेवा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, मत्‍स्‍य पालन, स्‍वास्‍थ्‍य, आयुष, शिक्षा, अनुसूच‍ित जाति एवं जनजातीय कार्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग की नस्तियां जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के माध्‍यम से ही कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत की जायेंगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें