जबलपुर में सुबह 6 बजे मसाहब के घर मे लोकायुक्त का छापा,दिनभर चली कार्यवाही  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: एक मसाहब के घर मे लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है टीम बुधवार की सुबह  6 बजे ही शिक्षक के घर पहुँच गई, लोकायुक्त के छापा में मसाहब के घर से भूखंड काग़ज़,,स्वर्ण आभूषण सहित अन्य चीजें मिली हैं।

यह है मामला

आय से अधिक सम्पति के मामले में शिक्षक हरिशंकर दुबे पिता स्वर्गीय बाबूलाल दुबे उम्र 61 वर्ष, उच्च श्रेणी शिक्षक, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बरखेरा जबलपुर निवासी श्री राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर के विरूद्ध अवैध तरीके से वैध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर दिनांक 5 जनवरी को लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवडे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल द्वारा आरोपी के निवास स्थान म. नंबर 257 श्री राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर में तड़के सुबह 6 बजे छापामार तलाशी कार्रवाई की गई, सुबह से सुरु हुई तलाशी कार्यवाही दिनभर चली लोकायुक्त की कार्यवाही में  100 % से अधिक की आय से  अधिक संपत्ति पाई गई है। 5 दर्जन से अधिक भूखंडों के दस्तावेज, स्वर्णाभूषण एवम् अनेक बैंक खाते पाए गए, खातों की जानकारी लेना अभी शेष है।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें