दिन में रैकी कर रात में देते थे चोरी की घटना को अंजाम,3 नकबजनी और 1 चोरी का खुलासा,अपचारी बालक सहित 8 गिरफ्तार
जबलपुर :गोहलपुर और आधारताल थाना क्षेत्र में हुई 3 नकबजनी सहित 1 चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अपचारी बालक सहित 8 को गिरफ्तार करते हुए चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग 15 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
ये आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपीयों में 1- मोह फैज खान पिता मो.सहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी सोना बाई की गली थाना हनुमानताल 2- अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती पिता स्व.गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर बाबा टोला हनुमानताल 3- छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल 4- गज्जू उर्फ देवेन्द्र चौधरी पिता प्रीतम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल 5- लक्ष्मण अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल
6- भगवानदास उर्फ घनश्याम पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी सिंधी कैंप हनुमानताल 7- समीर खान पिता जमील खान उम्र 24 वर्ष निवासी चौपड़ा कुआ हनुमानताल
8-17 वर्षिय विधि विवादित बालक
पहला मामला
पुलिस के अनुसार घटना क्रमांक 1 थाना अधारताल की है जहां पर दिनांक 20-7-24 की रात्रि सुनील कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी सन सिटी कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिंनाक 16-7-24 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर मे ताला लगाकर अपने परिवार सहित अयोध्या गये थे वहंा से दिनंाक 20-7-24 को शाम को वापस आये देखा घर का ताला टूटा था अंदर आलमारी का लॉकर टूटा था एक प्लास्टिक के ड्रम के अंदर प्लास्टिक के डिब्ब्ेो में रखे नगदी 25 हजार रूपये अैार पुराने जेवर सोने का हार, चैन, झुमकी, 3 अंगूठी गायब थे। कोई अज्ञात चोर दिनंाक 16-7-24 से दिनंाक 20-7-24 की शाम के बीच सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 305 ए, 331(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
दूसरा मामला भी थाना अधारताल का है जहां पर दिनांक 20-1-25 को श्रीमती मेसर अंजुम उम्र 38 वर्ष निवासी आयसा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 19-1-25 की रात लगभग 8 बजे घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार की शादी में परिवार सहित गाजीनगर बरातघर गयी थी रात लगभग 3-30 बजे वापसी आयी देखा घर के बाहर के गेट एवं कमरे में लगा ताला भी टूटा था, आलमारी मे रखे सोने का हार वजनी लगभग 3 तोला, कंगन 2 तोला, 4 अंगूठी, एक जेंटस अंगूठी, 15 ग्राम की सोने की झुमकी, 8 ग्राम पेण्डल, 2 जोड़ी बाली, 4 नग लोंग, चांदी की 5 जोड़ी पायल, एक बाल चोटी, एक जोड़ी मेंहदी, तीन अंगुली वाली बिछिया, गायब थी कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
तीसरा मामला
तीसरा मामला भी थाना अधारताल का है जहां पर दिनंाक 1-2-25 को अर्जुन सिंह ठाकुर उम्र 60 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर के पास अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जीसीएफ फैक्ट्री में ओएस के पद पर था । दिनंाक 31-1-25 को रिटायर्ड हुआ है रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में उसके द्वारा प्रकाश तिराहा के पास एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें उसके परिवार, रिश्तेदार एवं फैक्ट्री के कर्मचारी आये थे पार्टी के टेंट केटर्स की जिम्मेदारी उदय अग्रवाल, अग्रवाल टेंट हाउस को दी गयी थी जो भोजन, मंच व्यवस्था, साज सज्जा की व्यवस्था अपने साथ आये अन्य लड़कों से करवा रहे थे मंच के परिजन रिश्तेदार, दोस्त जो व्यवहार लाकर देते थे अपने काले सफेद फूलदार बैग मंे डाल दिया करते थे उसकी बेटी नेहा ठाकुर नैनपुर मंडला से समारोह में शामिल होने आयी थी बेटी ने अपना सोने का हार उतारकर मां मालती ठाकुर केा दिया था जो उसी बैग में रख लिया था कुछ समय के लिये हम दोनेां मंच से उतरकर दोस्तों से मिलने आये थे लगभग 11 बजे मंच पर वापस पत्नी के साथ जाने लगा तो बैग मंच की टेबल पर नहीं मिला बैग में व्यवहार के लिफाफा एवं बेटी का सोने का हार रखा था । रिपेार्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौथा मामला
वहीँ चौथा मामला थाना गोहलपुर का है जहां पर दिनाँक 27.01.2025 को श्रीमति प्रियंका चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी समता कालोनी थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 17.01.2025 से 27.01.2025 को मध्य यह अपने पति का मेडिकल कालेज मे इलाज करा रही थी इसी दौरान कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसकर आलमारी का लाक तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं सी.सी. टी.वी. डी.वी.आर. चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गोहलपुर मे अपराध क्र 76/25 धारा 331(4),305 बीएनएस पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे आये पुलिस के पकड़ में
वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गोहलपुर शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगाया गयी।टीम के द्वारा पतासाजी करत हुये 1- मोह फैज खान पिता मो.सहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी सोना बाई की गली थाना हनुमानताल, 2-अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती पिता स्व.गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर बाबा टोला हनुमानताल ,3- छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल, 4- गज्जू उर्फ देवेन्द्र चौधरी पिता प्रीतम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल, 5- लक्ष्मण अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल,6- भगवानदास उर्फ घनश्याम पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल, 7-समीर खान पिता जमील खान उम्र 24 वर्ष निवासी चौपड़ा कुआ हनुमानताल , 8-17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर थाना अधारताल एवं गोहलपुर क्षेत्र में 3 नकबजनियॉ एवं 1 चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 16 तोला 500 मिली ग्राम एवं चांदी के जेवर वजनी 1800 ग्राम कीमती 15 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त करते हुये सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदात, दिन में कालोनियों में घूम कर सूने मकान की रैकी कर रात में ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
उल्लेखनीय भूमिका:-* 03 नकबजनी एवं 01 चोरी का खुलासा करते हुये आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्काे एवं थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, सहायक उप निरीक्षक रोहणी शुक्ला , प्रधान आरक्षक धर्मा जी ,जितेन्द्र यादव, आरक्षक दिनेश दुबे ,अभिरंजन सिंह, आलोक यादव, गोपाल राय, सचिन्द्र श्रीवास, समरेंद्र प्रताप सिंह, हरेन्द्र यादव चालक आरक्षक संजय सिंह, थाना अधारताल के प्रधान आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक राजेश केवट तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अभिषेक पाण्डे, आरक्षक मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।