बाकल में 30 लाख की डकैती के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : पुलिस थाना बाकल से महज 300 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड की सराफा दुकान में हुई डकैती (पुलिस रिकॉर्ड में चोरी)के डेढ़ महीने गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । माल की बरामदगी और धरपकड़ तो दूर पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।वहीं इसी दरम्यान बाकल के आसपास चोरी की अनेक वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है।जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।डेढ़ महीने पहले 22 व 23 दिसंबर 2024की दरमियानी रात डकैतों ने पुलिस की कांबिंग गस्त को भेदते हुए विकास सराफ की दुकान में धावा बोलकर 20 किलो चांदी, 180 ग्राम सोने के जेवर, करीब 2 लाख नकदी सहित कुल 30 लाख रुपए का सामान पार कर दिया था।घटना के बाद पुलिस के फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वस्त भी किया। तब लोगों को उम्मीद थी कि देर सबेर आरोपी पकड़े जाएंगे।लेकिन अपराधी तो नहीं पकड़े गए बल्कि समय के साथ चोरियों बढ़ती चली गई।इस बीच चोरों ने एक पखवाड़ा के अंतराल में इमलिया गांव में शिवकुमार चौधरी और हल्कराम चौधरी के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की।बढ़ते अपराधों से लोगों में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है।पांच दिन पहले ही ग्रामीणों ने डकैती के मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।फिर भी कोई समाधान निकलकर सामने नहीं आया है।
चोरी लूट की चार वारदात, आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम
स्लीमनाबाद में नेशनल हाईवे के इर्द गिर्द दो महीनों में चोरी और लूटपाट को चार गंभीर वारदातें घटित हुए लेकिन पुलिस किसी भी मामले के खुलासा करने या आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। बीच बाजार में सतगुरु किराना में चोरी के संदिग्धों का सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस मामले के खुलासे तक नहीं पहुंच सकी। धूरी से लौटते समय डॉ संदीप तिवारी के सिर पर नकाबपोशों का हमला करते हुए लूट की वारदात कारित करना हो या फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी प्रिया नामदेव के साथ दिन दहाड़े लूट का मामला हो।पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। यही स्थिति हाइवे में राहगीरों पर पत्थर बरसाकर लूटने और खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग की है।जो महीनों बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोषों दूर है।
विधायक प्रणय पांडेय ने जताई चिंता, पुलिस अपराधियों पर कसे नकल –
कटनी के साथ बहोरीबंद क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अपराधों पर विधायक प्रणय पांडेय ने चिंता जताते हुए पुलिस को घेरा है।
विधायक प्रणय पांडेय ने कहा है शहर मे जिस तरह से जुआ , सट्टा और अवैध वसूली का कारोबार पनप रहा है उस पर पुलिस को तत्काल अंकुश लगाकर लोगों में बढ़ते भय और आक्रोश को विश्वास में बदलना चाहिए।अन्यथा शहर से गांवों तक अपराधियों को पैर पसारने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।वैसे भी बाकल और स्लीमनाबाद में अनेकों बड़ी वारदाते अब तक अनसुलझी है।पुलिस अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसे।गौरतलब है कि अवैध वसूली को लेकर माधवनगर के युवा व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पिछले दो दिनों में पुलिस प्रशासन विधायक संदीप जायसवाल और फिर विधायक संजय पाठक के निशाने पर है।अब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने भी संजय पाठक के बाद संदीप जायसवाल के सुर में सुर मिलाते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।