दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा मैं लाने के लिए निरंतर करना होगा प्रयास-विधायक प्रणय पांडेय
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : दिव्यांगों को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता होती है। दिव्यांगों को समय-समय पर शासकीय योजनाओं की सही जानकारी प्रदान की जाए तो उनका विकास हो सकता है। दिव्यांगों को दृष्टिदान के अंतर्गत नेत्रदान-देहदान महादान आदि के महत्व को समझना होगा तो उनका जीवन खुशहाल बन सकता है।
सक्षम भारत और समर्थ भारत के लक्ष्य पर चलकर हमें दिव्यांगों को भी समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
तभी उनके जीवन में विकास हो सकता है। दिव्यांगता दूर करने के प्रयास के लिए उनकी कमियों पर अनुसंधान करना होगा। कमियों को दूर कर नई तकनीक का विकास करना होगा, तभी वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर आगे बढ़ सकते हैं।यह बात विधायक प्रणय पांडेय ने सोमवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद प्रांगण मै दिव्यांगजनों के लिए आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम मै कही!
उपकरण पाते ही दिव्यांगजनों के चेहरों मै छाई खुशियां
सामाजिक न्याय विभाग के सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एडिप योजना में सहायक उपकरण एवं प्रकृति मांग नि:शुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। 80 प्रतिशत दिव्यांगों को मोटर, दूसरे उपकरण 40 प्रतिशत दिव्यांग को भी छड़ी, ट्रायसिकल, कान की मशीन अन्य उपकरण प्रदान करने का प्रावधान है।
पूर्व मै दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण के लिए चिन्हॉकन शिविर आयोजित किया गया था!जिसमें चयनित दिव्यांगजनों को सोमवार को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया!जिसमें 32 हितग्राहियो को 60 दिव्यांग उपकरण वितरित किये गए!जिसमें मोटराईज् ट्राईसायकिल 4, ट्राई साईकिल 7,व्हील चेयर 5, एल्बो क्रय 6, क्रय एक्सल मीडियम 6, क्रय एक्सल लार्ज 6, वाकिंग स्टिक 16, सुगम्य केन 2 व कान की मशीन 8 वितरित की गईं!विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को फूल माला पहनाकर उपकरण भेंट किये!उपकरण पाते ही दिव्यांगजनों के चेहरों मै खुशियाँ आ गईं!इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जनपद उपाध्यक्ष सोनम चौधरी,जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, रीना लोधी,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता,प्रवीण यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।