नर्मदे हर पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश ने पँचायत मंत्री का स्वागत कर सौपा ज्ञापन  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह के कुंडलपुर माता रुक्मिणी धाम में आयोजित कार्यकम में पधारे पंचायत मंत्री  प्रहलाद पटेल का राममिलन यादव प्रदेश अध्यक्ष,, नर्मदे हर पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश, एवं प्रदेश महासचिव  प्रहलाद पांडे,प्रदेश सह सचिव  पुरुषोत्तम लाल यादव,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  लाल जी विश्वकर्मा एवं जिला दमोह नर्मदे पंचायत सचिव संगठन उपाध्यक्ष ओमकार दुबे द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

सौपा गया ज्ञापन 

साथ ही दमोह जिले के सभी सचिवों ने नर्मदे हर पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश की ओर से माननीय पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को पंचायत सचिवों को पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग में सविलियन,,किए जाने के संबंध में और पंचायत सचिवों समय वेतन मान के दिशा निर्देश दिए जाने के संबंध में सभी की ओर से संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष  राममिलन यादव जय नर्मदे हर पंचायत सचिव कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।


इस ख़बर को शेयर करें