नर्मदा जयंती पर बंजारी माता मंदिर गांधीग्राम में होंगे विविध आयोजन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;प्रतिवर्षानुसार माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पुनीत अवसर पर दिनांक 4फ़रवरी दिन मंगलवार को भाजपा नेता  पुष्पराज सिंह बघेल एवं समस्त बघेल परिवार
गांधीग्राम बुढ़ागर द्वारा माँ नर्मदा जल कलश स्थापना पूजन,संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ,माता की चोकी एवं प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन प्रातः 11 बजे से बंजारी माता मंदिर गांधीग्राम में किया गया है,इस आयोजन में सभी क्षेत्रवासियों से पहुँचने की अपील की गई है।


इस ख़बर को शेयर करें