रांझी के स्कूलों में किया गया माता-पिता का पूजन
जबलपुर :श्री योग वेदांत सेवा समिति जबलपुर की महिला मंडल द्वारा 1 फरवरी के दिन सरस्वती शिशु मंदिर मोहनिया रांझी और टैगोर केंट पब्लिक स्कूल जबलपुर रांझी में मातृ पितृ पूजन करवाया गया ,इस कार्यक्रम में शामिल हुए माता -पिताओं की बच्चों ने पूजा की साथ ही संकल्प लिया की वे वैलंटाइनडे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएंगे ।
किसने की इस पर्व की सुरुवात
महिला मंडल द्वारा बताया गया की इस पावन पर्व की सुरुवात संत श्री आसाराम बापू ने की थी आज यह पर्व भारत सहित विदेशों में भी मनाया जाता है।