महेंद्रा कंपनी के नाम पर नकली स्पेयर पाटर्स बेचने वाले 3 दुकान मालिकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :महेन्द्रा कम्पनी के नाम का उपयोग कर नकली स्पेयर पाटर्स बेचने वाले 3 दुकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से नकली एयर फिल्टर, आईल फिल्टर, बैरिंग, क्लच प्लेट आदि स्पेयर पाटर्स जप्त किये गए है ।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी दिनंाक 31-1-25 को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा प्राधिकृत  परविंदर सिंह उम्र 56 वषर् निवासी गीता कालोनी दिल्ली ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) से शिकायत की कि वह ठतपेा म्लम डंदंहमउमदज ;चद्ध स्जक  कम्पनी जो  गीता कालोनी दिल्ली में स्थित है में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। वह एवं उसकी कम्पनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड की ओर से महिन्द्रा के नकली माल को पहचानने और उनके खिलाफ कानूनी कायर्वाही करने के लिये अधिकृत है ।जिला जबलपुर में थाना मदन महल की सीमा के अंतगर्त कुछ दुकानदार  महिन्द्रा कम्पनी के नकली स्पेयर पाट्सर् ग्राहकों को बेचते हुये उसके क्लाइंट महिन्द्रा के नाम का प्रयोग कर उनका नाम खराब करते हुये नकली स्पेयर पाट्सर् बेचकर धोखा कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा तस्दीक कराते हुये वैधानिक कायर्वाही किये जाने हेतु  आदेशित  किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  रीतेश कुमार शिव के मागर्दशर्न में थाना मदनमहल की टीम द्वारा थाना मदनमहल चैकी बस स्टैण्ड अंतगर्त राजपाल मोटसर् में दबिश दी गई उक्त दुकान दीपक भाटिया निवासी ग्वारीघाट जबलपुर की होना पायी गयी दुकान संें महिन्द्रा कम्पनी के नकली टेªडमाकर् स्पेयर पाटर्  6 नग आयल फिल्टर, 2 नग एयर फिल्टर, 4 नग क्लच प्लेट जप्त किये गये।इसी प्रकार एम.आर. मोटसर् दुकान पर दबिश दी गई दुकान  मोहम्म्द वसीम उम्र 37 वषर् निवासी मिलौनीगंज थाना हनुमानताल की होना पायी गयी । दुकान से महिन्द्रा कम्पनी के नकली टेªडमाकर् स्पेयर पाटर् जिसमें 1 नग वाटरपम्प असेम्बल, 7 नग व्हील बैरिंग, 6 आयल फिल्टर जप्त किये गये।इसी प्रकार चड्डा मोटसर् दुकान में दबिश दी गई दुकान बाबी चड्डा उम्र 50 वषर् निवासी सेंडीकेट माकेर्ट थाना मदन महल की होना पायी गयी । दुकान से महिन्द्रा कम्पनी के नकली टेªडमाकर् स्पेयर पाटर् जिसमें 24 नग इनर ब्रेक प्लेट, 2 नग आयल फिल्टर जप्त किये गये।
 तीनों दुकान मालिक बाबी चड्डा उम्र 50 वषर् निवासी सेन्डीकेट माकेर्ट मदनमहल एवं मोहम्मद वसीम उम्र 37 वषर् निवासी मिलौनीगंज हनुमानताल तथा दीपक भाटिया निवासी ग्वारीघाट के विरूद्ध धारा 63, 65 कापीराइट एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें