आन -बान -शान से लहराया तिरंगा,देशभक्ति के साथ गूंजे भक्ति के तराने
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- तहसील क्षेत्र भर मैं 76वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उल्लास पूर्ण माहौल मैं मनाया गया।ग्राम पंचायत भवन मैं सरपंच संगीता महोबिया, महाविद्यालय मैं डॉ सरिता पांडेय,थाना मैं थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,एसडीओपी कार्यालय मैं एसडीओपी अखिलेश गौर,विद्युत कार्यालय मैं सहायक अभियंता कृष्ण मोहन,पीएचई कार्यालय मैं एसडीओ विकल्प पटेल,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मे प्राचार्य डी के ठाकुर,छात्रावास मैं अधीक्षिका सपना दीवान, सरकारी अस्पताल मे डॉ शिवम दुबे ,तहसील कार्यालय मैं तहसीलदार सारिका रावत ने ध्वजारोहण किया।वही ग्राम पंचायतो मैं सरपंचो के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल धूरी मै ब्रजेश सिंह, ज्ञान मंगलम मै प्राचार्या सोहनी जैन, महर्षि विद्या मंदिर मै प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने ध्वजारोहण किया!
इसके साथ अन्य सरकारी व निजी संस्थानों मैं 76 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय व उल्लास पूर्ण तरीके से मनाया गया।
तहसील स्तरीय कार्यक्रम गांधी चौक स्लीमनाबाद मैं आयोजित हुआ।जहां विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।देशभक्ति के साथ भक्ति के तराने गूंजे।
अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने कहा देश के महान सपूतों और शहीदों के बलिदान के कारण आज हम गणतंत्र के अमृतकाल के साक्षी बन रहे हैं। यह गणतंत्र अनादिकाल तक चलता रहे, इसके लिए हम सब को समर्पण और कर्तव्यनिष्ठ होना होगा। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए आव्हान किया कि हमें सब कुछ देने वाली धरती मां को स्वच्छ और सुंदर रखें। यह भी देश सेवा का ही एक रूप होगा।इस दौरान सरपंच संगीता गुड्डन सिंह,जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, प्राचार्य डी के ठाकुर,नरेंद्र दुबे,सविनय तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
आन-बान- शान से लहराया तिरंगा-
बहोरीबंद विकासखण्ड मुख्यालय मैं 76 गणतंत्र दिवस गरिमामय व उल्लास पूर्ण माहौल मैं मनाया गया। जनपद पंचायत कार्यालय मैं जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,
एसडीएम कार्यालय मैं एसडीएम राकेश चौरसिया, कृषि विभाग मैं एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, परियोजना कार्यालय मैं परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार,पशु अस्पताल मे डॉ नेहा श्रेवस्वर ने ध्वजारोहण किया ।इसके साथ ही सरकारी व निजी स्कूलों मैं भी आन-बान-शान से तिरंगा लहराया।
ग्राम पंचायतो मैं सरपंचो ने ध्वजारोहण किया।विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत बहोरीबंद कार्यालय मैं आयोजित हुआ।जहां पंचायत विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
आन-बान- शान से लहराया तिरंगा-
रीठी विकासखण्ड मुख्यालय मैं भी 76 गणतंत्र दिवस गरिमामय व उल्लास पूर्ण माहौल मैं मनाया गया। जनपद पंचायत कार्यालय मैं जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी ने ध्वजारोहण किया।विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम प्ले ग्राउंड मैं आयोजित हुआ।जहां जनपद अध्यक्ष ने परेड की सलामी ली।विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति व भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को जनपद अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा तहसील कार्यालय मैं तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया,बिलहरी संकुल केंद्र मैं प्राचार्या रेखा तिवारी,पिपरिया परौहा स्कूल मे प्राचार्य अनिल बौद्ध ने ध्वजारोहण किया।इसके साथ ही सरकारी व निजी स्कूलों मैं भी आन-बान-शान से तिरंगा लहराया।ग्राम पंचायतो मैं सरपंचो ने ध्वजारोहण किया।