डीजल चुराने वाले आपरेटर के खिलाफ मझगवां में मामला दर्ज
जबलपुर :,डीजल चुराने वाले आपरेटर के खिलाफ मझगवां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां मे दिनंाक 25-1-25 को नितिन गिरी उम्र 41 वषर् निवासी थांदला जिला झाबुआ ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह वतर्मान मंे पेसिफिक आयल मैनुफैक्चरिंग लिमिटेड (प्राईवेट कम्पनी) ग्राम पाराखेड़ा थाना मझगवां सिहोरा क्षेत्र अन्तगर्त एच आर मैनेजर के पद पर कायर्रत है इसी कम्पनी में शेख इमरान निवासी सहजपुरी चैकी बघराजी थाना कुण्डम का मशीन आपरेटर है मशीन में लगभग 600 से 700 लीटर डीजल भरा जाता है दिनंाक 24-1-25 को सुबह लगभग 10 बजे संबंधित डिपाटर्मेंट मे काम करने वाले कमर्चारी सवेर्न्द्र सिंह द्वारा मशीन की रीडिंग चैक की गयी तो डीजल कम पाया गया जिसने उसे जानकारी दी उसके द्वारा चैक करन पर पाया गया कि दिनंाक 23‘-1-25 को रात्रि मे शेख इमरान मशीन नम्बर 7 चला रहा था जिसमें से 300 लीटर डीजल कीमती लगभग 30 हजार रूपये का कम पाया गया तथा कम्पनी की 30 से 35 लीटर की मशीन के पास खाली रखी हुयी थी जो गायब थी। शेख इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी कर कम्पनी की खाली केन में भरकर गायब कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
वहीं रिपोटर् पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शेख इमरान उम्र 22 वषर् निवासी सहजपुरी चैकी बघराजी थाना कुण्डम को अभिरक्षा मे लेते हुये मामले की विवेचना सुरु कर दी है।