बेटियां अपने जीवन मै दो परिवारो को बनाती है सुसंस्कृत, शिक्षित ओर समृद्ध

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद , राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै  कार्यक्रम आयोजित किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने वाला समाज ही आगे बढ़ता है! बेटियां अपने जीवन में दो परिवारों को सुसंस्कृत, शिक्षित और समृद्ध बनाती है!धर्म ग्रन्थों में भी उल्लेख है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं! बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान सामाजिक दिशा देने वाला कार्यक्रम है!विकास और कल्याण के कार्यों में महिलाओं की जब तक बराबर की भागीदारी नहीं होगी, तब तक विकास की सम्पूर्णता हासिल नहीं की जा सकती!वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा ने कहा कि महिला जननी भी होती है, जो मनुष्य को जन्म देकर सृष्टि का निर्माण करती है! बेटियां दो कुलों और दो परिवारों को संस्कार देकर समृद्ध बनाती है! बेटियां घर और परिवार की शान और शोभा है!इसके साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी गई!वहीं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रीत नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का उद्देश्य है कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं विकास के समान अवसर उपलब्ध हों, समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो एवं बालिकाओं से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता लायी जा सके!साथ ही भाषण प्रतियोगिता से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने प्रकाश डाला!इस दौरान डॉ अनिल शाक्य,डॉ शैलेन्द्र जाट,डॉ प्रीत यादव,डॉ अशोक पटेल, डॉ भारती यादव, सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें