खितौला में ट्रेन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत




जबलपुर :सिहोरा एवं गोसलपुर रेल खण्ड के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वषर् का टे्रन से टकराने से मृत्यु हो गयी,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजते मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास सुरु कर दिए हैं।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में आज दिनांक 22-1-25 को रेल्वे स्टेशन सिहोरा से सफाई कमर्ीर् अजय कुमार डुमार उम्र 30 वष्र्ा निवासी लखराम मोहल्ला ने सूचना दी कि सिहोरा एवं गोसलपुर टेल खण्ड के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वषर् का टे्रन से टकराने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मगर् कायम कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास जारी हैं।















































