आयेदिन खून से लाल हो रहा हाइवे, ब्लैक स्पाट का नहीं हो रहा इलाज,कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार
जबलपुर /सिहोरा :हाइवे पर आयेदिन सड़क खून से लाल हो रही है कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होकर असमय ही काल के गाल में शमा रहा है और जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं। इसका मुख्य कारण हाईवे पर चिह्नित ब्लैक स्पाट दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कोई व्यवस्था न होना है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी व एनएचआइ गंभीर नहीं है। इसी वजह से सड़क हादसों में आये दिन बेकसुर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, एन एच 30 हाईवे पर जबलपुर से सिहोरा के बीच अनेक ब्लैक स्पाट चिह्नित है। इन स्थलों पर दुर्घटनाओं में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। इसके बाद भी हादसे रोकने के लिए अभी तक कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया। एनएचआई इसको लेकर तनिक भी गंभीर नहीं रहता है। डायवर्जन के नियमों का पालन नहीं होने से हादसे बढ़ते जा रहे है।
एनएच के सिहोरा बाईपास ब्लैक स्पाट पर अधिक हुए हादसे
एन एच से सिहोरा नगर को जोड़ने के लिए बनाये गये बाईपास तिराहे पर होने वाली दुर्घटना में अनेक लोगों के लहु से आये दिन सड़क लाल हो रही है। फिर भी एन एच आई आज तक यहां ओवर ब्रिज नहीं बना पाई। बताया जाता है कि मुण्डी टोरिया से बाह्य नाला के पहले तक ओवर ब्रिज बनाया जाना था जिससे सिहोरा नगर की ओर आने जाने वाले वाहन ब्रिज के नीचे से मुड़ सके एंव सीधे हाइवे पर न आ सके लेकिन हाईवे निर्माण के वर्षों बाद भी ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका।
राजस्व एंव नगरीय प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं
वहीँ सिहोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास के दोनों और लगातार नियमों को दरकिनार करते हुए स्थाई निर्माण के साथ-साथ हरे भरे खेतों में राजस्व एंव नगरीय प्रशासन की मिली भगत से अवैध कालोनी काटी जा रही ।जिसके चलते बाईपास के दोनों तरफ नवीन बसाहट के चलते स्थानीय यातायात दवाव एंव हाईवे के यातायात दवाव के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना घटित हो रहे हैं।
हाईवे भी अतिक्रमण का शिकार
इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों को दरकिनार करते हुए सड़क किनारे बहुमंजिला इमारतो के निर्माण के साथ-साथ चाय पान की गुमटियों के सजने से भी बायपास तिराहा दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बनकर रह गया है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जबलपुर से सिहोरा आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में सिहोरा नगर में प्रवेश करने वाले उक्त स्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण कर व्लेक स्पाट पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।