आनन्दमयी सार्थक विद्यार्थी जीवन” पे संगोष्ठी का किया आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिहोरा द्वारा शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “आनन्दमयी सार्थक विद्यार्थी जीवन” के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,साथ ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिहोरा विधायक  संतोष वडकडे जी , विशेष उपस्थिति अभाविप महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री  माखन शर्मा, मध्य क्षेत्र की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख कुमारी वसुंधरा सिंह , नरसिंहपुर विभाग की विभाग छात्रा प्रमुख राशी जैन, उपस्थित रहे,

भारत एक युवा देश है और युवा ही रहेगा

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विधायक संतोष वरकड़े ने बताया कि भारत एक युवा देश है और युवा ही रहेगा, क्योंकि इस देश में युवा शक्ति ही भारत के भाग्य विधाता हैं, एवं आज के युवाओं का आवश्यकता है कि खेल के माध्यम से युवाओं का स्वास्थ्य जीवन बन सकता है , उन्होंने विद्यार्थी परिषद के खेलो आयाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि युवाओं को अच्छा जीवन जीना है तो युवाओं को खेलों से जुड़ना होगा ।वहीँ महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री प्रांत मंत्री  माखन शर्मा जी ने कहा कि। जिस दिन से भारत का युवा शिक्षा , खेल, चिकित्सा , ज्ञान , विज्ञान , तकनीकी, साहित्य आदि क्षेत्रों के माध्यम से इस देश की उन्नति के लिए योगदान देगा, जिस दिन से युवा अपने आंतरिक कौशल और नवाचारो की क्षमता को पहचान लेगा उस दिन भारत पुनः विश्व गुरु बन जाएगा ।मध्य क्षेत्र की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख सुश्री वसुंधरा सिंह ने बताया कि – अभाविप आनंदमय सार्थक छात्र जीवन के अंतर्गत प्रयासरत है की परिसर के अंदर विद्यार्थीयों को तनाव रहित वातावरण मिले एवं रचनात्मक गतिविधियों का संचालन हो साथ ही साथ स्वरोजगार के साधन तैयार करते हुए विद्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास हों | वर्तमान भारत अनेकों उपलब्धियां एवं ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहा है जिसमें हम सभी सहभागी हो यह हम सभी विद्यार्थीयों का कर्तव्य है |कार्यक्रम का आभार सिहोरा जिला संयोजक आनन्द श्रीवास ने किया, कार्यक्रम में नगर एवं महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।


इस ख़बर को शेयर करें