गुनहेरू,मोहसाम और जुनवानी में हुआ संयुक्त आनंद उत्सव
जबलपुर:सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत गुनहेरू, मोहसाम और जुनवानी द्वारा संयुक्त रूप से 16 जनवरी को आनंद उत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत भवन गुनहेरू मोहसाम मे किया गया कार्यक्रम में खेलकूद सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें हाईस्कूल गुनहेरू, प्राथमिक और माध्यमिक शाला मोहसाम के छात्र छात्राओं ने खो खो,कबड्डी, 200, 100 मीटर दौड़, कंचा और चम्मच दौड़ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद सदस्य रजनीकांत मिश्रा,विशिष्ट अतिथि राजेश मिश्रा व कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश पटैल ने की।कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सिहोरा विधायक संतोष बरकडे द्वारा पुरुष्कार प्रदान किये गये।
ये रहे उपस्थित
वहीँ कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल गुनहेरू से प्राचार्य रमा शर्मा, प्रीति चौहान, अरविन्द उपाध्याय,अनिल दाहिया, राजेन्द्र सराफ, रामजी बर्मन, रुद्रेश कुररिया, सपना गौतम, मंजूलता सोनी,मधु मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी, अंजुम बी, गुनहरू सचिव शिवचरण कोरी सहायक सचिव ज्योति मिश्रा एवं मोहसाम सचिव सुनील साहू सहायक सचिव सोनू कोरी कार्य क्रम में उपस्थित रहे