विधायक से रेगुलर एमकॉम विषय में पढाई संचालित कराने की मांग
जबलपुर /,सिहोरा :शा. श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में बीकॉम संकाय के विद्यार्थियों ने की विधायक से रेगुलर एमकॉम संचालित कराने की मांग। बच्चो ने कहा की पीजी कॉलेज होने के बाबजूद नही हो रही एमकॉम की पढाई, जिससे बच्चो को 50 km दूर पढ़ने जाना पड़ता है इसके कारण समय और पैसे दोनो खराब होते है। एसएसए पीजी कॉलेज हैं MA/ MSC की पढाई होती है Mcom की नही होती हैं जल्द अगले सत्र से चालू कराएं पढाई। विधायक जी ने कहा जल्द बात करके चालू कराते हैं।आवेदन सौंपते हुए अभिषेक पाण्डेय, रोहन राजपूत, भारती पटेल, अभिषेक चौधरी, सुंदरम कोरी, मानसी गुप्ता आदि शामिल थे।