पुष्य व पुनर्वसु नक्षत्र मैं बाघ पर सवार होकर आएगी मकर संक्रांति

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- सूर्य आराधना और स्नानदान का पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को मनाया जाएगा।इस दिन सुबह सूर्योदय के बाद अर्की होगी।पुष्य व पुनर्वसु नक्षत्र में बाघ पर सवार होकर इस बार मकर संक्रांति आएगी। इससे बाजार में महंगाई तो कम होगी ही इसके साथ -साथ अनाज का उत्पादन भी बेहतर होगा। मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए तिल से लेकर गिल्ली – डंडा व पतंग का बाजार  अलग-अलग क्षेत्र में सज गया है।पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि मे 14 जनवरी की सुबह 8 बजकर 55 मिनट मे प्रवेश करेंगे!इसलिए संक्रांति का क्षण यही है!इस करण संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 7 बजकर 21 मिनट से शाम 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगा!जबकि महापुण्यकाल सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा!
इस बार संक्रांति पीले वस्त्र पहनकर बाघ पर सवार होकर आएँगी!वहीं खरमास समाप्ति के साथ से मांगलिक कार्य कार्य शुरू होंगे।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन से सूर्य देव उत्तरायण होते है!इस कारण सूर्य का बढ़ता तेज सर्दी को कम करने लगता है ओर गर्मी बढ़ती है!मकर संक्रांति भगवान सूर्य का पर्व है!भगवान सूर्य अपने पुत्र मकर के घर पहुंचकर एक माह तक विश्राम मे रहते है!
इस साल की मकर संक्रांति बेहद शुभ है!इस साल मकर संक्रांति पर कुछ खास योग बन रहे है!मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पुनर्वसु नक्षत्र ओर कुमार योग बन रहे है!
पुष्य नक्षत्र के कारण भौम पुष्य संयोग बन रहा है!

नदी -सरोवरों मैं स्न्नान करने उमड़ेगी भीड़

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नदी-सरोवरों मैं स्नान करने लोगो की भीड़ उमड़ेगी।बहोरीबंद के रुपनाथ,स्लीमनाबाद के तपत कुंड धाम व बिलहरी के गया कुंड मैं स्नान करने जनसैलाब उमड़ेगा।साथ ही इन तीनो जगह ही 14 जनवरी मकर संक्रांति से मेला आयोजन शुरू होगा।

तिल-गुड़ के लड्डू से महकने लगे बाजार-

मकर संक्रांति के चलते इन दिनों स्लीमनाबाद में तिल गुड़ के लड्डू और गजक की बिक्री का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही बाजारों में तिल और गुड़ की बिक्री भी बढ़ गई है।
व्यापारियों का कहना है कि  पिछले साल के मुकाबले इस साल मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू महंगे पड़ेंगे। इस कारण बाजारों में तिल के लड्डू भी महंगे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल तिल व लड्डुओं के दाम 30 से 40 रुपए अधिक हैं, जबकि गुड़ के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। थोक बाजारों में सफेद तिल 170 रुपए से 180 रुपए किलो तक बिक रही है। गुड़ के दाम भी 38 से 40 रुपए है। करेली वाला गुड़ की डिमांड अधिक रहती है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें