राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्र -छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, तैयार की गईं मेडिकल प्रोफाइल

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे स्वामी विवेकानंद की जयंती रविवार को मनाई गईं!जन अभियान परिषद के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के सानिध्य मे
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया!जहाँ म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राओं का ब्लड सैंपल लिया गया!जिससे सीबीसी,एलएफटी,केएफटी, आरबीएस,एनसीडी, स्कैनिंग, बी.पी, एच.बी.-1, थायरॉइड प्रोफाइल आदि की जांच की गईं ।  सभी छात्रों की मेडिकल प्रोफाइल तैयार की गईं।  जांच उपरांत यदि किसी बीमारी का पता चलता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी।  कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को समय रहते बीमारियों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करना है।
इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग शुक्ला,डॉ. रीना विश्वकर्मा ,दीपमाला वंशकार,कल्पना प्रधान,अभिषेक ठाकुर,शिवम श्रीवास उपस्थित रहे!

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर डाला गया प्रकाश –
जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन, वेदांत, आध्यात्मिकता, योग और युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला गया।  युवाओं को उनके प्रेरणादायक विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान परामर्शदाता अवधेश प्रसाद बैरागी, श्रीराम सिंह पटेल, विनोद सिंह, उमा अवस्थी, आशीष कुमार तिवारी सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें