सरकारी धान की हो रही हेराफेरी,350 सरकारी खाली बोरियां व्यापारी से जब्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जारी है!
लेकिन परिवहन की आड़ मे सरकारी धान की हेराफेरी व्यापक स्तर पर हो रही है!ट्रक चालक ढाबो पर सरकारी धान का विक्रय कर बड़ी रकम कमा रहे है!फिर ढाबा मालिक भी उक्त सरकारी धान व्यापारियों को विक्रय कर मोटी रकम कमाते है!
फिर व्यापारी भी सरकारी धान को साठगांठ समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों पर विक्रय कर रहे है!इस प्रकार की हेराफेरी का भंडाफोड़ शुक्रवार को स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत तेवरी मे हुआ!जानकारी लगने के बाद एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव व हल्का पटवारी तेवरी निवासी व्यापारी मनीष असाठी पिता स्व. मुरली असाठी के घर दबिश दी तों घर से 350 सरकारी बोरियां जब्त की गईं!राजस्व विभाग के इस दबिश से तेवरी मे हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गईं!
उक्त जब्त 350 खाली बोरियां दर्जन भर खरीदी केंद्रों के बताई जा रही है!
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर 350 खाली बोरियों को जब्त करते हुए पंचनामा कार्रवाई की!
नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव ने बताया कि 350 सरकारी खाली बोरियाँ तेवरी निवासी व्यापारी मनीष असाठी के घर से जब्त की गईं है!
किन किन खरीदी केंद्रों की बोरियां है उनकी जाँच की जाएगी!

सही हो जाँच तों उठेगा बड़ा पर्दा –
मामले को लेकर जब राजस्व विभाग के अधिकारियो से चर्चा की गईं तों वो गोलमोल जवाब देते नजर आये!
ऐसे अब सवालिया निशान उठता है कि यदि सही तरीके से निष्पक्षता पूर्वक जाँच हो जाये बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो जायेगा!
आखिर कार सरकारी खरीदी की धान हाइवे के ढाबो पर ट्रक चालक किसकी शह पर विक्रय कर रहे है ओर फिर व्यापारी उक्त सरकारी धान की ढाबा मालिकों से खरीदी कर फिर सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों मे खफा रहे है!

 


इस ख़बर को शेयर करें