युवाओं का समझना चाहिए कि राष्ट्र निर्माण ही है सर्वोपरि धर्म

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै युवा धर्म संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया!कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया!इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय, देवेंद्रदास महाराज, एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम गोलू तिवारी, चंद्रशेखर अग्रहरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपू शुक्ला, राहुल ठाकुर, लकी अग्रहरी उपस्थित रहे!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत ब्रह्म नंद दास महाराज ने कहा कि युवाओं मै असीम शक्ति होती है, परन्तु आज आवश्यकता इस बात की है कि युवाओं के अंदर शक्ति का जो अनंत स्नोत है उसे जाग्रत किया जाये!उन्हें सही दिशा प्रदान की जाये ताकि वे अपनी शक्ति रचनात्मक कार्यों मै नियोजित कर सके!वे समझे कि राष्ट्र निर्माण ही सर्वोपरि धर्म है!जिस देश का युवा सतर्क ओर सजग होगा, वह राष्ट्र अखंड होगा!हमारे धर्मग्रंथो मै भी इस आशय की प्रार्थनाएं कि गईं है कि ऐ राष्ट्र हम तुम पर बलिदान करने वाले बने!स्वामी विवेकानंद का विश्व विख्यात व्याख्यान ‘उठो जागो ओर चल पडो ‘भारत वर्ष मै युवा शक्ति की आध्यात्मिक ओर सृजनात्मक शक्ति को जाग्रत करने के संदर्भ मै ही था!आज का युवा दिग्भ्रमित है!उसके पास असीम शक्ति है परन्तु कही न कही संकल्प शक्ति ओर सही प्रेरणास्रोत का अभाव खटकता है!
आचार्य चाणक्य ने एक सामान्य बालक चन्द्रगुप्त को सम्राट बना दिया!यह एक आदर्श स्थिति थी,जिस पर हमें गर्व होना चाहिए ओर उससे हमें सीख लेनी चाहिए!वहीं विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि हमारी युवा शक्ति नेता जी सुभाषचंद्र बोस व शहीद भगत सिंह जैसी हो, इन लोगों ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि धर्म माना!उनमे समर्पण, त्याग ओर बलिदान की भावना कूट -कूट कर भरी थी!इसलिए आज के परिवेश मै अभिभावकों समेत शिक्षकों का उत्तरदायित्व भी बढ़ गया है कि वे बच्चों को सुसंस्कारित करें!उन्हें बताये कि उन्हें परिवार के साथ -साथ समाजोत्थान की बात भी सोचनी चाहिए!जिस दिन बच्चों को यह नैतिक बोध हो गया कि उन्हें देश व समाज के लिए कुछ करना है तों यह निश्चित माने कि बात बनते देर नहीं लगेगी!अपने प्राणो की परवाह किये बिना देश की रक्षा मे शहीद होने वाले युवा ही होते है!आवश्यकयता है तों आपसी प्रेम  ओर भाईचारे की ओर एक -दूसरे की भावनाओं को समझने की!इस दौरान भाजपा बजरंग दल जिला मंत्री राहुल दुबे, यश त्रिपाठी, दीपक मिश्रा, मनोज मिश्रा, मुनमुन जैन, लल्लू यादव,अमन असाठी,कान्हा द्विवेदी, अनिल दुबे सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे!

 


इस ख़बर को शेयर करें